ग्वालियर। ग्वालियर में दो बाइक में टक्कर के बाद हुए विवाद में बीच चौराहे पर छात्र को गोली मार दी। छात्र बुधवार दोपहर दोस्त के घर पढ़ाई करने जा रहा था। शताब्दीपुरम टाइगर चौक पर उसकी बाइक दूसरी बाइक से टकरा गई थी। आरोपी ने अपने और साथियों को बुलाकर उसके साथ मारपीट शुरू कर दी। जब छात्र उन पर भारी पडऩे लगा तो उन्हीं में से एक युवक ने कट्?टे से गोली चला दी। इसके बाद वे फरार हो गए। पुलिस रंजिश के एंगल पर भी जांच कर रही है।
मूलत: भिंड का रहने वाला अंकित शर्मा (21) ग्वालियर में राज्य लोक सेवा आयोग की तैयारी कर रहा था। साथ ही, वह प्राइवेट नौकरी भी करता था। पिता भिंड में ही किसानी करते हैं। अंकित महाराजपुरा के शताब्दीपुरम में मां और भाभी के साथ रहता था। बड़ा भाई जयपुर में प्राइवेट जॉब करता है। बुधवार दोपहर करीब 2 बजे वह बाइक से दोस्त के यहां पढ़ाई करने जाने की बात कहकर घर से निकला था। वह डीडी नगर के टाइगर चौक रोड से गुजर रहा था। इसी दौरान उसकी बाइक सामने से आ रहे बाइक सवार से टकरा गई थी।
पुलिस खंगाल रही सीसीटीवी
स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी। छात्र को निजी अस्पताल ले जाया गया। हालत नाजुक होने पर उसे जयारोग्य अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ हत्या का केस दर्ज किया है। पुलिस आरोपियों की पहचान के लिए आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही हैं।
दोस्त ने सुनाई वारदात की कहानी
अंकित के दोस्त शिव चौहान ने बताया कि अंकित का दीनदयाल नगर स्थित टाइगर चौक पर गाड़ी टकराने के बाद किसी बात को लेकर विवाद हो गया था। दूसरे लड़कों ने कुछ साथी बुला लिए। इस दौरान अंकित को गोली मार दी। हालांकि गाड़ी टकराने पर विवाद बताया जा रहा है, अन्य कारण भी हो सकता है। महाराजपुरा थाने के एसआई सुरेश सिंह कुशवाह ने बताया कि घटनास्थल के आसपास लगे ष्टष्टञ्जङ्क खंगाले हैं। आरोपियों की पहचान के लिए कोशिश की जा रही है। फिलहाल केस दर्ज कर जांच की जा रही है।
ग्वालियर
बीच चौराहे पर मर्डर, बाइक टकराने पर छात्र को गोली मारी
- 25 Aug 2022