Highlights

इंदौर

बीच सड़क में अड़े हैं ट्रांसफार्मर और सौ खंभे, किसी भी दिन हो सकती है बड़ी दुर्घटना

  • 02 Oct 2021


इंदौर। बियाबानी से गंगवाल बस स्टैंड और सरवटे बस स्टैंड से सिलावटपुरा मच्छी बाजार, गौतमपुरा, जूनी इंदौर में सौ के लगभग बिजली के खंभे और 4 ट्रांसफार्मर सड़क चौड़ी होने के बावजूद नहीं हटाए जा सके हैं। इनके सड़क के बीचों बीच खड़े रहने से हादसो का खतरा बना रहता है।
जूनी इंदौर श्मशान घाट से हाथीपाला चौराहे तक सड़क चौड़ी हो चुकी है लेकिन बिजली के ट्रांसफार्मर को तीन साल बाद भी नहीं हटाया जा सका है। इन ट्रांसफार्मर की आड़ लेकर लोडिंग आटो रिक्शा, मिनी ट्रक और हल्के वाहन टाटा छोटा हाथी खड़े किए जा रहे हैं। इन वाहनों के अलावा ठेला गाडिय़ों की भी ट्रांसफार्मर से खड़े रहने की आड़ मिल जाती है। डेढ़ दो फर्लांग तक सरवटे बस स्टैंड से हाथीपाला तक सड़क चौड़ी होने के बावजूद यातायात इस भाग में अस्त व्यस्त रहता है। थोड़ा आगे बढ़े तो हाथीपाला चौराहे से जमीदार रावला गौड़ विद्या मंदिर तक कहीं मलबा पड़ा है तो कहीं मकान आधे अधूरे तोड़कर छोड़ दिए गए हैं। यहां सड़क का काम कब पूरा होगा कहना मुश्किल है।
चंद्रभागा रोड से गौतमपुरा, मच्छी बाजार, कड़ावघाट के पीछे की सड़क से सिलावटपुरा के बीच भी सड़क के बीच में खंभे खड़े हैं। लकड़ी के पुराने फर्नीचर की खरीद बिक्री करने वालों ने नदी किनारे की पूरी सड़क घेर रखी है। अटाला बाजार को यहां से हटाकर नदी को खुली खुली की जाना है। सौंदर्यीकरण होना है लेकिन यहां भी कबाडिय़ों के कब्जे नहीं हटे हैं। मच्छी बाजार से सिलावटपुरा दरगाह चौराहे तक सड़क बन चुकी हैं लेकिन मंदिर मस्जिद और कत्लखाना आज तक नहीं हटाए गए हैं। मस्जिद कमेटी व मंदिर के प्रबंधकों से निगम प्रशासन बात नहीं कर रहा है। ऐसा लगता है कि नई नगर निगम परिषद बनने पर ही मस्जिद मंदिर को पीछे हटाकर सेडबैक किया जाएगा।
सिर्फ एक खंबे के कारण हो सकती है बड़ी दुर्घटना
हाथीपाला चौराहे के थोड़ी आगे ही एक खंबा बीच सड़क पर है लेकिन इसको हटाया नहीं गया है। आने जाने वाले वाहन चालक इस दौरान असमंजस की स्थिति में आ जाते हैं जिससे हमेशा बड़ी दुर्घटना का अंदेशा बना रहता है। इस एक ही पोल के कारण अब तक कई वाहन चालक टकराकर दुर्घटना के शिकार हो चुके हैं लेकिन कोई इस दिशा में ध्यान नहीं दे रहा है।