परिवार के साथ सीहोर गया था 9 साल का आरुष; मां बोलीं-मेडिकल फैसिलिटी नहीं मिली
भोपाल। सीहोर के वाटर पार्क में 9 साल के बच्चे की डूबने से मौत हो गई। वह परिजन के साथ वीकेंड मनाने आया था। स्वीमिंग पूल में खेलते-खेलते पानी में डूब गया। परिजन ने देखा तो अस्पताल लेकर भागे। जहां डॉक्टर्स ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया।
हादसा रविवार सुबह हुआ। बच्चे की मौत के बाद माता-पिता ने बेटे के नेत्र दान कर दिए हैं। भोपाल के रहने वाले गौरव राजपूत का पेपर ट्रेडिंग का बिजनेस है। वे रविवार सुबह पत्नी अर्चना, 9 साल के बेटे आरुष, 2 साल के बेटे आरव और अपनी भाभी के साथ क्रीसेंट वाटर पार्क गए थे। आरुष वाटर पार्क में कम पानी वाले हिस्से में तैर रहा था। गौरव ऊपरी हिस्से में स्लाइडर पर थे।
खेलते-खेलते आरुष पानी में डूब गया। मां अर्चना का ध्यान गया तो उसे पानी से निकाला। पिता को आवाज लगाई। आरुष की मां का आरोप है कि हादसे के बाद उन्होंने वाटर पार्क प्रबंधन से फर्स्ट एड किट मांगी लेकिन वह नहीं मिली।
हादसे के समय मौके पर कोई लाइफ गार्ड नहीं था।
मैनेजर बोले-लापरवाही के आरोप झूठे
क्रीसेंट वाटर पार्क के मैनेजर महिपाल ने बताया कि पार्क में हर स्वीमिंग पूल पर 5-6 गार्ड तैनात रहते हैं। हमारी स्वयं की एम्बुलेंस है। उसी से बच्चे को अस्पताल पहुंचाया था। लापरवाही के आरोप झूठे हैं। फिलहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है।
भोपाल
बिजनेसमैन का बेटा वाटर पार्क में डूबा
- 06 May 2024