इंदौर। मप्र पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी सभी कर्मचारियों, अधिकारियों को दीपावली के त्योहार से पूर्व माह अक्टूबर का वेतन भुगतान करेगी। मुख्य महाप्रबंधक श्री प्रकाश सिंह चौहान ने बताया कि प्रबंध निदेशक सुश्री रजनी सिंह के निदेर्शानुसार केंद्रीय कार्मिक दावा प्रकोष्ठ, मुख्य अभियंता इंदौर क्षेत्र, मुख्य अभियंता उज्जैन क्षेत्र द्वारा अक्टूबर के वेतन दीपावली त्योहार के मद्देजर जारी माह के दौरान ही देने की तैयारी की जा रही है। संयुक्त सचिव श्री संजय मालवीय ने बता?ा कि उक्त आदेश के पालन में कंपनी के करीब सात हजार नियमित श्रेणी के कार्मिकों के अलावा सत्रह हजार से ज्यादा बाह्य स्त्रोत कर्मचारियों को संबधित एजेंसी के माध्यम से अक्टूबर का वेतन अक्टूबर माह खत्म होने से पहले ही प्रदान कर दिया जाएगा।
इंदौर
बिजली कंपनी सभी कार्मिकों को दीपावली पूर्व वेतन देगी
- 18 Oct 2024