दो से नौ हजार वेतन ज्यादा मिलेगा
इंदौर। मध्यप्रदेश पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के प्रबंध निदेशक अमित तोमर के निर्देश पर नियमानुसार सेवा अवधि पूर्ण करने वाले कर्मचारियों, अधिकारियों को उच्च वेतनमान की मंजूरी प्रदान की गई है। कंपनी के मुख्य महाप्रबंधक रिंकेश कुमार वैश्य ने बताया कि इन कार्मिकों को प्रतिमाह करीब 2 हजार से लेकर 9 हजार रूपए तक का फायदा मिलेगा। श्री वैश्य बताया कि उच्च वेतनमान सेवा अवधि पूर्ण होने के उपरांत मंजूर किया गया है, इसका उच्च पद पर पदस्थी या पदोन्नति जैसे विषयों से कोई संबंध नहीं है। कंपनी प्रबंध द्वारा जिन कार्मिकों को उच्च वेतनमान मंजूर किया गया है, उनमें लेखाधिकारी श्रीमती अलका गौड़, सहायक यंत्री सर्वश्री गौरव वामने, श्रीकांत चौहान, इंद्रपाल सिंह लोधी, कमलेश हिरकने, गिरीश शाक्य, राजन कुमार रंगीला, प्रशांत कुमार खटीक, निखिल सुखदेव, केशवकुमार ठाकुर शामिल हैं। इसी तरह कनिष्ठ यंत्रियों में सर्वश्री आरएस ठाकुर, अंकुर शर्मा, गोपाल सिंह मालवीय, तपन सेन(सेनि), प्रबंधक सूचना प्रौद्योगिकी श्री एकांत कुमार सिंह, श्री प्रवीण गायकवाड़, सहायक प्रबंधक सूचना प्रौद्योगिकी सर्वश्री सुनील मांडवे, आशीष खंड़पा, अजय शंकर डेहरिया को उच्च पद का वेतन मंजूर किया गया है। कंपनी द्वारा सहायक प्रबंधक मासं श्री संदीप परते, श्री नागेश कुमार प्रजापति, कार्यालय सहायक सर्वश्री सुरेश चंद्र सांखला, हेमंत डावर, रकमचंद धनवई, हुकुमचंद केसरिया, विनोद कुमार तिवारी, अशोक कुमार प्रधान, दिलीप कुमार जैन, संजय कुमार जैन, अजय सेनी, विकास चंद्र राठौर, विकास सक्सैना, गंगाराम तंवर, बाबूलाल वर्मा, सुश्री संगीता मालवीय, सुश्री सुषमा देशपांडे, सुश्री आंतिम बाला बिंदल को उच्च पद का वेतन स्वीकृत किया गया है। परीक्षण सहा?कों में सर्वश्री दगड़ूलाल नीलकंठ, भईराम भैदिया, राजेश परमार, चेतन सिंह पंवार, शकील अहमद कुरैशी को उच्च पद वेतन के विधिवत आदेश जारी किए गए हैं।
इंदौर
बिजली कार्मिकों के लिए उच्च वेतनमान की मंजूरी
- 13 Jul 2023