भोपाल। भोपाल में सुबह से बारिश हो रही है। गुरुवार को इंदौर, जबलपुर और उज्जैन में भी बारिश के आसार हैं। रूक्क के मध्य में लो प्रेशर एरिया बनने से भारी बारिश हो रही है। ग्वालियर-चंबल में बुधवार को गर्मी, उमस और फिर झमाझम बारिश के बीच कई जगह बिजली गिरी। इसमें 8 लोगों की मौत हो गई और 4 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सबसे ज्यादा मौत श्योपुर में हुईं। छतरपुर में भी मां-बेटे सहित तीन की जान गई।
श्योपुर में कराहल ब्लॉक के अजनोई गांव के पास जंगल में पिकनिक मना रहे 6 दोस्तों पर बिजली गिर गई। तीन दोस्त (रामभरत आदिवासी, दिलीप आदिवासी व मुकेश आदिवासी) की मौके पर ही मौत हो गई। तीन दोस्त (दयाराम आदिवासी, सतीश आदिवासी व सोमदेव आदिवासी) गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें ग्वालियर रेफर कर दिया गया है। भिंड में गोरमी थाने के सुकांड गांव में दो महिलाओं (रामकली (70) पत्नी रामभरोसे बघेल, ज्ञानोदेवी (40) पत्नी केशव सिंह बघेल) की बिजली गिरने से मौत हो गई है।
शिवपुरी में बगरबारा गांव में बिजली गिरने से अकलवती (35) पत्नी रामस्वरूप लोधी ने दम तोड़ दिया, जबकि मालती (32) पत्नी वीरेंद्र लोधी घायल हो गईं। ग्वालियर में तिघरा के घंमडीपुरा में नत्थाराम बघेल और जिले के भितरवार क्षेत्र के ग्राम बागवई निवासी बेताल सिंह गुर्जर (32) पुत्र हरनाम सिंह गुर्जर ने भी बिजली गिरने से दम तोड़ दिया।
छतरपुर में भी बिजली गिरने से तीन मौतें
छतरपुर जिले में भी बारिश ने तीन की जान ली। बड़ामलहरा थाना इलाके के? ग्राम महाराजगंज में रामप्यारी अहिरवार? (50), उनका 25 साल? बेटा मुकेश अहिरवार गढिय़ा? तालाब स्थित अपने खेत पर? काम कर रहे थे। बिजली मां-बेटे पर आ गिरी।? दोनों की मौके पर मौत हो गई।? बमनौरा थाना के? अमरवां में रेड़ा अहिरवार (50) अगरौठा रोड पर स्थित खेत पर काम? कर रहे थे। बिजली गिरने से उनकी मौत हो गई।
दो दिन भारी बारिश का अनुमान
मौसम विभाग के मुताबिक प्रदेश में आज बहुत ज्यादा भारी बारिश की संभावना कम है। 24 घंटे बाद यानी शुक्रवार से दो दिन तक इंदौर, उज्जैन, भोपाल और ग्वालियर समेत आधे मध्यप्रदेश में भारी बारिश का अनुमान है। शेष मध्यप्रदेश में भी बारिश का अलर्ट है। मौसम विभाग ने बारिश में पेड़ के नीचे खड़े होने और सड़क या पुल पर पानी होने पर नहीं निकलने की एडवाइजरी जारी की है।
गुरुवार को भी मध्यप्रदेश के अधिकांश इलाके बारिश से तरबतर होंगे। शुक्रवार से मालवा और निमाड़, भोपाल और नर्मदापुरम में भारी बारिश हो सकती है। इधर, बघेलखंड, महाकौशल और बुंदेलखंड में भी कहीं-कहीं भारी बारिश हो सकती है।
मध्यप्रदेश में बिजली से मौत पर मुआवजा
मध्यप्रदेश में बिजली गिरने से जन-धन हानि पर मुआवजे का प्रावधान भी है। प्रदेश में बिजली गिरने से होने वाली मौत पर 2 लाख और अपंगता पर 50 हजार रुपए की क्षतिपूर्ति राशि दी जाती है। इसके साथ ही आपदा कोष से 20 हजार रुपए धन या पशु हानि पर मिलता है।
यहां हुई बारिश
उमरिया, अनूपपुर, शहडोल, छतरपुर, दमोह, बालाघाट, गुना, सिवनी सिटी, ग्वालियर सिटी, छिंदवाड़ा सिटी, बड़वानी, छतरपुर,, भिण्ड, सागर सिटी, जबलपुर सिटी, धार सिटी, पचमढ़ी, भोपाल, राजगढ़, बैतूल, मण्डला, सतना, खजुराहो, विदिशा, अशोकनगर, कटनी और नर्मदापुरम में बुधवार को बारिश रिकॉर्ड की गई।
नदी-नाले उफान पर
देवास जिले में भी बारिश से नदी-नाले उफान पर हैं। यहां बागली क्षेत्र में एक युवक उफनते नाले में बह गया। उज्जैन और इंदौर में लगातार बारिश के बाद शिप्रा का जलस्तर बढ़ता जा रहा है। शिप्रा नदी के घाटों पर बने मंदिर डूबने लगे हैं। बडऩगर को जोडऩे वाला छोटा पुल भी शिप्रा नदी में जलस्तर बढऩे से डूब गया है।
भोपाल
बिजली गिरने से 11 मौतें, ग्वालियर-चंबल में 8, छतरपुर में 3 की जान गई
- 07 Jul 2022