विद्युत विभाग ने बनाया अनोखा प्लान, 1000 की चोरी बताने वाले को मिलेंगे 100 रुपये
सीहोर। मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी ने बिजली चोरी की रोकथाम के लिए इनाम देने की घोषणा कर दी। अवैध बिजली उपयोग की सूचना देने वालों को वसूली की 10 प्रतिशत राशि दी जाएगी। यानि 1000 रुपये की बिजली चोरी की सूचना देने पर शिकायत-कर्ताओं को 100 रुपये का इनाम दिया जाएगा।
चोरी रोकने के लिए बनाया प्लान
बिजली विभाग के अधिकारी सीके पवार ने बताया कि शिकायतकर्ता मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी मुख्यालय और क्षेत्रीय मुख्यालयों के अलावा क्षेत्रीय महाप्रबंधकों को भी लिखित और फोन कर सूचना दे सकते हैं। सूचना देने वाले के बारे में किसी को भी नहीं बताया जाएगा।
कंपनी के वर्कर्स को नहीं मिलेगा इनाम
कंपनी के अधिकारी-कर्मचारी अगर सूचना देते हैं तो उन्हें इनाम नहीं दिया जाएगा। सूचना देने वाले को प्रोत्साहन राशि कंपनी मुख्यालय से की जाएगी। इनाम सीधे व्यक्ति के बैंक खाते में जमा किया जाएगा। प्रकरण बनाने एवं राशि वसूली करने वाले विभागीय अधिकारियों एवं कर्मचारियों को भी ढाई प्रतिशत राशि प्रोत्साहन के रूप में दी जाएगी। कंपनी मुख्यालय में इस योजना के क्रियान्वयन के लिए विजिलेंस सेल बनाया गया है। इस विजिलेंस सेल को भी सूचना दी जा सकती है।
सीहोर
बिजली चोरों का नाम बताकर इनाम पाएं
- 25 Apr 2022