Highlights

जबलपुर

बिजली संकट के बीच सुरक्षा की चिंता

  • 01 Sep 2021

जबलपुर। एमपी में बिजली संकट के बीच बिजली कर्मचारियों पर हमले की आशंका भी बढ़ गई है। आलम ये है कि लगातार ग्रामीण क्षेत्रों में हो रही अघोषित कटौती से परेशान ग्रामीण अब बिजली केंद्रों का घेराव करने पहुंच जा रहे हैं। कई जगह ग्रामीण एकत्र होकर बिजली चालू करने का दबाव बना रहे हैं। ऐसे में कर्मचारियों की सुरक्षा से चिंतित पाटन संभाग के इंजीनियर ने चार पुलिस थानों को केंद्रों की सुरक्षा के लिए पत्र लिखा है। बिजली कंपनियों की कंगाली और भुगतान न होने से कोयले की आपूर्ति लडख़ड़ा गई है। साथ ही कई बिजली ईकाईयां मेंटीनेंस पर चली गई हैं। मांग की तुलना में उत्पादन कम होने और मिस-मैनेजमेंट के चलते प्रदेश में अघोषित कटौती चालू कर दी गई है। ग्रामीण क्षेत्रों में टुकड़ों में 10 से 12 घंटे ही बिजली मिल पा रही है। अघोषित कटौती से ग्रामीण गुस्से में हैं और बिजली केंद्रों पर पहुंच जा रहे हैं।