क्रिमिनल केस और दो दलों की सदस्यता लेने वाले बाहर होंगे
इंदौर। बीजेपी के सदस्यता अभियान में फिल्टर लगाने का काम भी किया जाएगा। पार्टी संगठन अभियान पूरा होने के बाद सभी सदस्यों का वेरिफिकेशन करेगा। इस प्रोसेस में जो सदस्य संदिग्ध पाए जाएंगे, उनको बाहर कर दिया जाएगा।
दरअसल, पार्टी संगठन को जानकारी लगी है कि आपराधिक प्रवृत्ति के लोग भी मिस्ड कॉल देकर बीजेपी की सदस्यता ले रहे हैं। ऐसे में हर वार्ड के शक्ति केंद्र की टोली अब सदस्यता अभियान के तहत बने सदस्यों की कुंडली निकालकर संगठन के पास पहुंचाएगी।
इंदौर में सदस्यता अभियान से जुड़े सूत्रों ने बताया कि प्रदेश के सभी नगर अध्यक्षों, जिलाध्यक्षों और सदस्यता अभियान प्रभारियों को निर्देश दिए हैं कि पार्टी का सदस्य बनाते वक्त पूरी सावधानी बरती जाए। यदि ऐसे व्यक्तियों ने सदस्यता ले ली है, जिससे पार्टी की छवि धूमिल होगी तो उनका वेरिफिकेशन करें। उनकी जानकारी संगठन के पास भेजें।
इंदौर
बीजेपी के सदस्यता अभियान में लगेगा फिल्टर
- 03 Oct 2024