Highlights

राज्य

बीजेपी विधायक ने अपनी पार्टी के सांसद को कहा राक्षस

  • 19 Jun 2023

खुले मंच से दी चेतावनी- सुधर जाएं वर्ना मैहर में घुसने नहीं देंगे
सतना। सागर के बाद अब सतना में बीजेपी नेताओं के बीच आपसी कलह सामने आया है। मैहर से बीजेपी विधायक नारायण त्रिपाठी ने खुले मंच से अपनी ही पार्टी के सतना से बीजेपी सांसद गणेश सिंह को खूब खरी-खोटी सुनाई। उन्हें राक्षस तक कह डाला। साथ ही उन्हें मैहर में घुसने नहीं देने की चेतावनी भी दी है।
बीजेपी विधायक ने सांसद को राजनीतिक प्रोटोकॉल का पालन करने और घमंड छोडऩे की नसीहत दी। उन्होंने कहा कि ऐसे ही राक्षसों के लिए मैं राजनीति में आया हूं। मुख्यमंत्री को पत्र लिखेंगे और सुधार न हुआ तो सांसद का मैहर में प्रवेश बंद कर देंगे।
नारायण त्रिपाठी रविवार को अपने जन्मदिन के मौके पर मैहर के सिविल अस्पताल में ट्रॉमा सेंटर का लोकार्पण करने पहुंचे थे। कार्यक्रम में उन्होंने आरोप लगाए कि सांसद गणेश सिंह ने लोकार्पण रोकने की कोशिश की। वे हर काम में टांग अड़ाने की कोशिश करते हैं। जब लोकार्पण की सभी तैयारियां पूरी हो गईं, और हम वहां पहुंचे तो सांसद ने अधिकारियों को फोन पर कहा कि लोकार्पण मंत्री करेंगे, लेकिन कब कौन मंत्री करेंगे यह नहीं बताया।
इसलिए शुरू हुआ था विधायक-सांसद में शीतयुद्ध-
वर्ष 2014 के लोकसभा चुनाव में भाजपा के गणेश सिंह और कांग्रेस के अजय सिंह राहुल के बीच कड़ा मुकाबला हुआ था। उस वक्त नारायण कांग्रेस से विधायक थे। उन्होंने ऐन वक्त पर भाजपा प्रत्याशी गणेश सिंह का समर्थन कर दिया था, जिसके बाद सतना की चुनावी फिजा ही बदल गई थी और अजय सिंह राहुल को हार का सामना करना पड़ा था। बाद में नारायण ने विधायक पद से इस्तीफा दे दिया और 2016 के उपचुनाव में वे भाजपा से विधायक चुने गए। इस बीच गणेश सिंह और नारायण त्रिपाठी के बीच शीत युद्ध भी शुरू हो गया, जो अब भी जारी है।