इंदौर। एरोड्रम इलाके में रहने वाले एक 70 साल के एक बुजुर्ग को गुगल पर कस्टमर केयर का नंबर सर्च करना महंगा पड़ गया। जो नंबर मिला वह ठगोरे का निकला, जिसने ऑनलाइन ठगी करते हुए वृद्ध को लाखों रुपए की चपत लगा दी। बुजुर्ग को जैसे ही इसका पता चला उन्होंने पुलिस से शिकायत कर दी।
एरोड्रम पुलिस के मुताबिक सुरेन्द्र श्रीमाल निवासी स्कीम नंबर 51 संगम नगर की शिकायत पर धोखाधड़ी का केस दर्ज किया है। श्रीमाल ने पुलिस को तीन मोबाइल नंबर सौंपे हैं। उन्होंने बताया कि यूनियन बैंक में उनका अकाउंट है। 1 अगस्त से उनका पेटीएम बंद हो गया। कई बार कस्टमर केयर पर कॉल कर उसे सही करवाने की कोशिश की। लेकिन वह चालू नहीं हुआ। 5 अगस्त को गूगल पर पेटीएम का कस्टमर केयर नंबर सर्च किया। सामने स्क्रीन पर आए नंबर पर कॉल किया। उसने पूरी समस्या सुनी और दूसरा नंबर देकर उस पर मैसेज भेजने को कहा।
मोबाइल पर एप डाउनलोड कराए
इसके बाद एविल डेस्क और एनी डेस्क एप मोबाइल पर डाउनलोड करने को कहा। उनके ऐसा करते ही बदमाश ने श्रीमाल का मोबाइल अपने कंट्रोल में ले लिया। उसने श्रीमाल के क्रेडिट कार्ड से तत्काल 93 हजार का ट्रांजेक्शन किया। ये पैसे उसने अमेजन एप और मोबिक्विक एप पर ट्रांसफर किए। इसके बाद डेबिट कार्ड से 76 हजार रुपए का ट्रांजेक्शन किया। इन सभी ट्रांजेक्शन के मैसेज आते ही श्रीमाल को लगा कि कुछ गलत हो रहा है।
25 हजार का ट्रांजेक्शन फेल हो गया
उन्होंने तत्काल बैंक को कॉल कर अकाउंट ब्लॉक करने को कहा। इसके बाद भी आरोपी ने 25 हजार का ट्रांजेक्शन और करने की कोशिश की। पर ट्रांजेक्शन फेल हो गया। अगले दिन सुबह श्रीमाल के पास अनजान नंबर से कॉल और उसने पेटीएम का कस्टमर केयर अधिकारी बताकर एनीडेस्क एप डाउनलोड करने को कहा। इसके बाद श्रीमाल ने पुलिस से पूरे मामले की शिकायत की।
नौकरी के नाम पर ठगी
इसी प्रकार फरियादी नरेंद्र पिता बंसीलाल निवासी जानकीनगर की रिपोर्ट पर कैलाश पिता ओमप्रकाश चौहान के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज किया है। फरियादी नरेंद्र ने पुलिस को बताया कि आरोपी कैलाश ने सरकारी नौकरी दिलाने का झांसा देकर 3 लाख हड़प लिए। पुलिस ने आरोप कैलाश चौहान के खिलाफ केस दर्ज किया।
इंदौर
बुजुर्ग को लगा दी लाखों की चपत, गुगल पर सर्च किया था कस्टर केयर का नंबर
- 14 Aug 2024