80 वर्ष से अधिक उम्र के वृद्ध 9 नवम्बर तक घर से कर सकेंगे मतदान; वीडियो रिकॉर्डिंग भी
इंदौर। इस बार विधानसभा चुनाव में 80 वर्ष से अधिक आयु के बुजुर्गों और दिव्यांग मतदाताओं को घर बैठे मतदान की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है। इसमें जिले में 4,666 दिव्यांग एवं बुर्जुग मतदाताओं द्वारा घर से मतदान करने का विकल्प चुना गया है। मतदान की प्रक्रिया सोमवार 6 नवंबर से शुरू हो गई है। इनके मतदान का सिलसिला 9 नवंबर तक जारी रहेगा।
सम्पूर्ण मतदान प्रक्रिया की गोपनीयता एवं सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए मतदान प्रक्रिया की वीडियो रिकॉर्डिंग भी की जा रही है। मतदान दलों को मतदान सामग्री का वितरण 6 नवम्बर सुबह 6 बजे श्री अटल बिहारी वाजपेई कॉलेज (आट्र्स एंड कॉमर्स कॉलेज) इंदौर से शुरू किया और टीमें वहां गंतव्य के लिए रवाना हो गई। मतदान दल के लौटने के बाद बैलेट पेपर प्रशासनिक संकुल भवन के जिला कोषालय कार्यालय में जमा किए जाएंगे। प्रत्याशियों को पोस्टल बैलेट के जमा होने तथा प्राप्त करने की जानकारी रिटर्निंग अधिकारी द्वारा दी जाएगी। प्रत्याशियों को सुविधा दी गई है कि वे अपना प्रतिनिधि (जिसमें बीएलए भी शामिल हैं) इस प्रक्रिया को देखने के लिए नियुक्त कर सकते हैं। इसकी सूचना प्रत्याशी को रिटर्निंग अधिकारी को देना होगी। वोटर्स को बीएलओ के माध्यम से मतदान के दिनांक एवं समय की सूचना अलग से दी गई है। राजनीतिक दलों व प्रत्याशियों या उनके अधिकृत व्यक्ति उपस्थित रह सकेंगे।
जिले में इस बार वर्ष से 31512 वोटर्स (80+) हैं। इनमें सबसे ज्यादा विधानसभा-5 में 5257 वोटर्स हैं जबकि सबसे कम विधानसभा-3 में 2432 बुजुर्ग हैं। जिले में 100 से 110 वर्ष के 162 वयोवृद्ध हैं। इनमें भी सबसे ज्यादा देपालपुर में 26 हैं। 110 वर्ष से 120 वर्ष के बीच के 4 बुजुर्ग हैं। पूरे जिले में 120 वर्ष से अधिक उम्र के एक वृद्ध विधानसभा-5 में है।
चुनाव में लगे अधिकारियों-कर्मचारियों के लिए यह व्यवस्था
चुनाव कार्य में लगे हुए अधिकारियों/कर्मचारियों की संख्या जिले में लगभग बीस हजार है जिसमें पुलिस बल मतदान कार्य में लगे अधिकारी/कर्मचारी होमगार्ड, ड्राइवर, कंडक्टर आदि जिनकी ड्यूटी चुनाव कार्य में लगी हुई है। उक्त कर्मचारी (पुलिस को छोडक़र) होल्कर साइंस कॉलेज, इंदौर फेसिलिटेशन सेंटर पर प्रशिक्षण के दौरान 8 नवम्बर 2023 से 11 नवम्बर तक मतदान कर सकेंगे। पुलिस अधिकारी/कर्मचारी 9 नवम्बर से 11 नवम्बर 2023 तक समय प्रात: 9 से 12 बजे तक फेसिलिटेशन सेंटर में मतदान कर सकेंगे। ऐसे कर्मचारी जिनकी निर्वाचन ड्यूटी अन्य जिलों में लगी है, परंतु वे वोटर इंदौर जिले के है, वे भी 9 नवम्बर से 11 नवम्बर 2023 के बीच उक्त फेसिलिटेशन सेंटर में वोट डाल सकेंगे।
इंदौर
बुजुर्ग-दिव्यांगों के लिए वोटिंग शुरू
- 07 Nov 2023