इंदौर। शराब के लिए रुपए नहीं देने पर दो बदमाशों ने एक बुजुर्ग को चाकू मारकर घायल कर दिया। बुजुर्ग घर जा रहे थे तभी आरोपी आए और उनकी गाड़ी रुकवाई। मामले में शिकायत पर लसूडिय़ा पुलिस अज्ञात बदमाशों की तलाश में जुटी है। लसूडिय़ा पुलिस ने फरियादी हरिश बत्रा (64 साल) निवासी हरेकृष्ण विहार कॉलोनी की शिकायत पर अज्ञात दो व्यक्तियों के खिलाफ केस दर्ज किया है। पुलिस के अनुसार फरियादी शाम के समय गाड़ी से घर जा रहे थे। फूड एक्सप्रेस रेस्टोरेंट के पास निपानिया के यहां पीछे से दो लोग गाड़ी लेकर आए और उन्हें रोका। उसमें से एक व्यक्ति ने उनसे शराब पीने के लिए पैसे मांगे और धमकी देने लगा। फरियादी ने पैसे नहीं होने की बात कही तो उनके साथ मारपीट की जिससे वे गाड़ी सहित नीचे गिर गए। इसके बाद दूसरे साथी ने चाकू निकाला और हमला कर घायल कर दिया। पुलिस ने धारा 307, 323, 327 के तहत आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया है।
111111111111111111
कंपनी में जमा नहीं करवाए रुपए
इंदौर। अन्नपूर्णा थाना पुलिस ने फरियादी सिद्धार्थ पटवर्धन (46 साल) निवासी टेक्नो आईटी पार्क बोरीवली मुंबई की शिकायत पर आरोपी तुषार केरकर निवासी इंदौर के खिलाफ धारा 408 के तहत केस दर्ज किया है। घटना 2134डी सुदामा नगर की है। आरोपी ने ग्राहकों से नकद रुपए लेकर किसी दूसरे खाते में डाल दिए और कंपनी में जमा नहीं करवाए। जिससे कंपनी की छवि धूमिल हुई। मामले में पुलिस अब जांच कर रही है। आरोपी ने कितने का लेन-देन किया है। इसके लिए बैंक अकाउंट की जांच की जा रही है।
111111111111111
घर का ताला तोड़ा
इंदौर। गांधी नगर पुलिस ने बताया कि फरियादी कुनाल उम्र 23 साल निवासी नैनोद मल्टी गांधी नगर की शिकायत पर अज्ञात बदमाशों के खिलाफ केस दर्ज किया है। बदमाश घर का ताला तोडक़र नकदी और सोने के टाप्स चुरा ले गए।
शिमला
बुजुर्ग पर चाकू से हमला
- 14 Dec 2023