इंदौर। भंवरकुंआ इलाके में एक नशेड़ी युवक ने बुजुर्ग पर चाकू से हमले का प्रयास किया वह किसी तरह वहां से जान बचाकर भागे और पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई। थाना भंवरकुंआ पुलिस के मुताबिक चाकूबाजी की वारदात चितावद चौराहा पर भेरू बाबा मंदिर के पास हुई। फरियादी मनोज पिता घीसालाल बोरासी (68) निवासी चितावद कांकड की रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपी रोहन पिता कमल बौरासी निवासी शुक्ला नगर हाल मुकाम शुक्ला नगर के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। फरियादी ने पुलिस को बताया कि मैं चितावद चौराहा पर भेरूबाबा मंदिर के पास बैठा था। तभी आरोपी रोहन वहां नशे में धुत होकर आया और मुझे गालियां देना शुरू कर दी। मैंने उसे गालियां देने से मना किया तो उसने चाकू निकाल लिया और चाकू लहराते हुए मुझे मारने के लिए दौड़ा। इससे मैं घबरा गया और वहां से जान बचाकर भाग निकला। यदि मैं नहीं भागता तो वह मुझे चाकू मार देता। आरोपी कुछ दूर पीछा करते आया फिर बोला कि आज तो बच गया आइंदा मिला तो तुझे निबटा ही दूंगा ये कहकर वह वहां से चला गया। पुलिस ने बताया कि आरोपी के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।
इंदौर
बुजुर्ग पर हमले का प्रयास
- 01 Jul 2024