Highlights

इंदौर

बुजुर्ग महिला गले से लूटी सोने की चेन,  युवती का मोबाइल ले उड़े बदमाश

  • 25 Apr 2024

इंदौर। शहर में लूट की घटनाओं तेजी के साथ बढ रही हैं। चोरों ने आधा दर्जन स्थानों पर वारदात को अंजाम दिया। दोपहिया सवार बदमाशों ने लसूडिय़ा इलाके में घर के बाहर बैठी बुजुर्ग महिला के गले से सोने की चेन लूट ली वहीं पलासिया इलाके में एक युवती के हाथ से आरोपियों ने मोबाइल झपट लिया। उधर शहर में चार स्थानों पर चोरी की घटनाएं भी हो गई।
  लसूडिय़ा थाना प्रभारी तारेश सोनी के मुताबिक लूट की वारदात स्कीम नंबर 114 पार्ट वन में बुजुर्ग महिला के साथ हुई। फरियादी पुष्पा पति रामकरण गोठवाल की रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपियों पर केस दर्ज किया गया। उन्होंने पुलिस को बताया कि मैं घर के बाहर बैठी थी तभी दो अज्ञात बदमाश बाइक पर मेरे पास आए। पीछे बैठे युवक मुझे बोला आंटीजी ये मोबाइल फोन पर बात कर लो। ये कहकर आरोपी मेरे कान के पास मोबाइल फोन लाया तो मैंने उसको दूर किया। उसी दौरान बदमाश ने मेरे गले में पहनी चेन(10 ग्राम वजनी(कीमत 70 हजार रूपए) खींच ली और भाग गए। चेन खींचने के दौरान उसका ओम का पेंडेंट वहीं गिर गया था। पुलिस हुलिए के आधार पर बदमाशों की तलाश कर रही है।इधर थाना पलसिया ने फरियादी गीता पति नवीन सोनी निावसी मनोरमागंज की रिपोर्ट पर अज्ञात स्कूटर सवार दो बदमाशों पर लूट का केस दर्ज किया है। वारदात सांच अपार्टमेंट के पास मनोरमागंज में हुई। फरियादी ने बताया कि मैेंने बात करने के लिए जैसे ही मेरा आईफोन निकाला तभी पीछे से आए दो बदमाशों में से स्कूटर पर पीछे बैठे आरोपी ने फोन छीना और भाग गए। पुलिस सीसीटीवी के आधार पर बदमाशों की तलाश कर रही है।