Highlights

इंदौर

बुजुर्ग से गले मिला,मोबाइल और रूपए निकाले

  • 23 Jul 2024

फुटेज के बाद पकड़ाया,600 मोबाइल कांड में सबसे पहले पकड़ाया था आरोपी
इंदौर। सराफा में एक चोर ने बुजुर्ग के गले मिलकर मोबाइल और जेब के रूपए पर हाथ साफ कर दिया। बुजुर्ग ने फुटेज निकाले पुलिस को बताए। पुलिस ने आरोपी को पकड़ा। कुछ समय पहले आरोपी को रावजी बाजार पुलिस ने पकड़ा था। उसकी लिंक से 600 मोबाइल का खुलासा हुआ था। वह जेल से छूटा और फिर वारदातें करने लगा।
सराफा पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक संदीप खंडेलवाल(61)निवासी स्कीम नंबर 71 बी की शिकायत पर पुलिस ने विक्की उर्फ नादिया पुत्र ओमप्रकाश को मोबाइल और रूपए चोरी करने के मामले में आरोपी बनाया है। विक्की को पुलिस ने गिरफ्तार भी कर लिया। एक दिन पहले उसने वारदात को अंजाम दिया। उसने बुजुर्ग संदीप को गले लगाया और कहां कि काका क्या हालचाल है। संदीप ने कहां कि वह उसे नही पहचाना। लेकिन आरोपी ने परिचित होने की बात कर मोबाइल और रूपए जेब से निकाले ओर चले गया। कुछ देर बाद संदीप को मोबाइल नही मिला तो उन्हें विक्की पर शक हुआ। इसके बाद एक दुकान के फुटेज देखे। जिसमें वह मोबाइल उपर की जेब से निकालते दिख रहा है।