Highlights

इंदौर

बाजारों में जब मांझा बिक गया तब जागा प्रशासन

  • 14 Jan 2022

इंदौर। संक्रांति के पर्व से काफी पहले से बाजारों में चाइना मांझे की बिक्री तेज थी और इसे लेकर पुलिस या प्रशासन ने कोई कदम नहीं उठाया। इसके चलते कई जगह बहुत से परिंदे मांझे में फंसकर मारे गए, लेकिन प्रशासन इस बात से बेपरहवाह नजर आया।
संक्रांति के ठीक एक दिन पहले गुरुवार को पुलिस और प्रशासन ने चाइना मांझे के विक्रेताओं पर कार्रवाई शुरू कर दी। हालांकि यह कार्रवाई केवल नाम के लिए थी क्योंकि पुलिस न तो गैरकानूनी मांझा जब्त कर पाई और न ही बिक्री रोक पाई। कार्रवाई के बाद नाम मात्र का मांझा जब्त किया गया।
गुरुवार को पुलिस प्रशासन ने चाइना मांझा बेचने वालों के खिलाफ कार्रवाई शुरू की। यह कार्रवाई भी दिखावे की होकर रह गई क्योंकि पूरे शहर में पतंग और चाइना मांझा बेचने वालों की संख्या 50 से ज्यादा है और कार्रवाई करने के लिए एक अधिकारी और चार जवानों की एक टीम बाजार में गई। इसकी भनक पूरे शहर में उनके पहुंचने से पहले ही लग गई। पत्ती बाजार में पुलिसकर्मियों ने दुकानदारों को दबिश से पहले मांझा सामने न रखने की हिदायत दे दी। ऐसे में दुकानदारों ने अपना गैरकानूनी मांझा छिपा लिया और पुलिस खाली हाथ लौट गई। पुलिस को कुछ दुकानों से नाम मात्र की दस चरखी चाइना मांझा हाथ लगा जिसे जब्त कर बेचने वालों के खिलाफ कार्रवाई की।
कुछ बड़े विक्रेता संक्रांति के उत्साह को देखते हुए दो दिन पूर्व ही लाखों का मांझा बेचने के लिए लाए हैं लेकिन वह पुलिस के हाथ नहीं लगा। इसके अलावा कुछ दुकानों पर महिला पतंग व मांझा बेच रही थी लेकिन पुलिस टीम में एक भी महिला पुलिस अधिकारी व जवान नहीं थी।