बालाघाट। बालाघाट विधानसभा से मंत्री गौरीशंकर बिसेन ने गुरुवार को नामांकन भरा। जबकि भाजपा ने यहां से उनकी बेटी मौसम को प्रत्याशी बनाया है। बिसेन का कहना है कि बेटी की तबीयत खराब है, आगे कोई परेशानी न हो इसलिए उन्होंने फॉर्म भरा है। बेटी की तबीयत ठीक होते ही वह फॉर्म भर देगी। मौसम बिसेन सिकलसेल से पीड़ित हैं।
छिंदवाड़ा में कमलनाथ ने भरा नामांकन
पीसीसी चीफ कमलनाथ ने छिंदवाड़ा सीट से नामांकन भर दिया है। वे कार्यकर्ता और समर्थकों की भारी भीड़ के साथ नॉमिनेशन करने पहुंचे। बेटे छिंदवाड़ा सांसद नकुल नाथ भी साथ रहे।
राघोगढ़ में जयवर्धन सिंह ने परिवार के साथ भरा नामांकन
जयवर्धन सिंह ने गुना जिले की राघोगढ़ विधानसभा से नॉमिनेशन किया। पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह भी साथ में कलेक्टर कार्यालय पहुंचे। लक्ष्मण सिंह ने चांचौड़ा विधानसभा से नॉमिनेशन किया। इस दौरान लक्ष्मण सिंह की पत्नी रुबीना सिंह, जयवर्धन सिंह की पत्नी सृजाम्या सिंह और उनके बेटे सहस्त्रजय सिंह भी मौजूद रहे।
बुरहानपुर में बैलगाड़ी और गधे से पहुंचे प्रत्याशी
बुरहानपुर में गुरुवार को नामांकन जमा करने के लिए दो प्रत्याशी अनोखे अंदाज में पहुंचे। निर्दलीय प्रत्याशी प्रियांक सिंह ठाकुर गधे पर तो कांग्रेस प्रत्याशी ठाकुर सुरेंद्र सिंह शेरा भैया बैलगाड़ी पर सवार होकर रिटर्निंग आॅफिस पहुंचे।
निर्दलीय प्रत्याशी का कहना है कि हमें नेता 5 साल गधा समझते हैं, इसलिए इस तरह नामांकन जमा करने पहुंचे। वहीं, कांग्रेस प्रत्याशी सुरेंद्र सिंह ने कहा भाजपा की सरकार ने पेट्रोल-डीजल के दाम इतने बढ़ा दिए कि हमें बैलगाड़ी पर आना पड़ रहा है।
भोपाल में स्कूटी से पहुंचे विश्वास सारंग
भोपाल से भाजपा प्रत्याशी हुजूर से रामेश्वर शर्मा, गोविंदपुरा से कृष्णा गौर और नरेला से विश्वास सारंग ने आज नामांकन दाखिल कर दिया। भोपाल उत्तर से कांग्रेस के प्रत्याशी आतिफ अकील, नरेला से मनोज शुक्ला और भोपाल दक्षिण-पश्चिम से पीसी शर्मा ने नामांकन जमा किया। विश्वास सारंग ने नामांकन से पहले छोला स्थित खेड़ापति हनुमान मंदिर में पूजा की। इसके बाद स्कूटी से नामांकन दाखिल करने एसडीएम कार्यालय पहुंचे।
राज्य
बेटी की जगह मंत्री बिसेन ने भरा नामांकन, बोले- मौसम की तबीयत खराब है; गधे पर बैठकर फॉर्म भरने पहुंचा निर्दलीय प्रत्याशी
- 27 Oct 2023