Highlights

ग्वालियर

बेटी को जन्म देने पर पति ने तीन तलाक दिया

  • 06 Jul 2023

ग्वालियर। मध्यप्रदेश में तीन बार तलाक बोलकर शादी तोडऩा यानि ट्रिपल तलाक देना कानूनन अपराध होने के बाद भी ये बंद नहीं हो रहा। बता दें कि ग्वालियर में एसपी ऑफिस की जनसुनवाई में एक ऐसा ही मामला सामने आया जिसने इस सच को उजागर किया। पुलिस के पास पहुंची एक पीडि़ता ने कहा कि उसे उसके पति ने मुंह से तीन बार तलाक,तलाक,तलाक बोलकर तलाक दे दिया और दूसरी शादी भी कर ली। पीडि़ता ने कहा कि वो पिछले एक साल से भटक रही है लेकिन कहीं कोई सुनवाई नहीं हो रही।
बेटी पैदा हुई तो दे दिया ट्रिपल तलाक-
ग्वालियर पुलिस के पास पहुंची शिवपुरी निवासी रेशमा ने बताया कि उसकी शादी 2017 ने लक्ष्मीपुरम बहोड़ापुर ग्वालियर निवासी अन्नू खां के साथ सम्मेलन में हुई थी, उसकी एक चार साल की बेटी हैं, पिछले साल मेरे पति ने मुझे ट्रिपल तलाक इसलिए दे दिया क्योंकि कि मेरे बेटा नहीं बेटी पैदा हुई थी।
बेटे के लिए कर ली दूसरी शादी, लडक़ी खरीदकर लाने का आरोप-
रेशमा ने कहा कि मेरे पति का साथ उसकी माँ भी देती है, तलाक के बाद मुझे घर से निकाल लिया और दूसरी शादी कर ली, अभी इसी मार्च में उसके बेटा भी हुआ है, रेशमा ने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि मेरी सास और पति बिहार से एक महिला को खरीद कर लाये उससे ही शादी की है, रेशमा ने अपने अन्नू खां पर घर में लड़कियां लेकर आने के भी गंभीर आरोप लगाये।