इंदौर। बेटा मारपीट कर मकान में हिस्सा मांगता है। जब मैंने उसकी शिकायत आजाद नगर पुलिस को की तो पुलिस ने मकान के दस्तावेज थाने में जमा करा लिए, ताकि बेटा परेशान नहीं करे। लेकिन, कुछ दिन बाद बेटे को पुलिस ने दस्तावेज थमा दिए। दस्तावेज मिलते ही बेटे ने मुझे घर से निकाल दिया। यह शिकायत पुलिस की जनसुनवाई में माया बाई निवासी मूसाखेड़ी ने की। उसने बताया कि बेटा शराब पीने का आदी है। वह आएदिन परिवार के लोगों से मारपीट करता है। जनसुनवाई में बैठे अधिकारियों ने उचित कार्रवाई के निर्देश के साथ महिला को आजाद नगर पुलिस के पास भेजा है।
पैसे देने के बाद भी प्लॉट पर कब्जा नहीं
शिकायतकर्ता कस्तूरीबाई पति गिरधारीलाल मिमरोट निवासी जगजीवनराम नगर ने बताया कि उसने सुरेश झाला निवासी महालक्ष्मी नगर से श्रद्धाश्री कॉलोनी में 9 लाख का प्लॉट लिया था। प्लॉट की राशि चुकाने के बाद भी कब्जा नहीं दिया है। पुलिस एमआईजी ने रिपोर्ट लिखने से इनकार कर दिया था।
नाबालिग बेटी को भगा ले गया बड़े भाई का साला
पीडि़त राकेश कुरील ने बताया कि मेरे बड़े भाई का साला घर पर आता था। वह परिवार के लिए कुछ न कुछ लाता रहता था। कुछ दिन पहले वह मेरी नाबालिग बेटी को बहला फुसलाकर भगा ले गया। बड़े भाई के ससुराल वाले भी कोई जानकारी नहीं दे रहे हैं। बाणगंगा पुलिस को अधिकारियों ने कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।
बेटे की मौत के बाद बहू ने घर से निकाला
बॉम्बे हॉस्पिटल में इलाज के दौरान मेरे बेटे गजेन्द्र भदोरे की मौत हो गई थी। बहू सोनाली और उसके कथित प्रेमी ने गजेन्द्र का पोस्टमार्टम न कराते हुए दाह संस्कार कर दिया। बेटे की मौत के बाद बहू ने हमें घर से बेदखल कर दिया है। जनसुनवाई में बैठे अधिकारियों ने एमआईजी पुलिस के पास फरियादी को भेजा है।
इंदौर
बेटे को पुलिस ने सौंप दिए मकान के दस्तावेज
- 16 Feb 2022