रवीना टंडन पद्मश्री अवॉर्ड लेने के बाद वापस दिल्ली से मुंबई लौट चुकी हैं। वह अपने पूरे परिवार के साथ दिल्ली पहुंची थीं। मुंबई एयरपोर्ट पर रवीना अपनी बेटी राशा थडानी के साथ दिखीं। बुधवार की रात को पपराजी ने उनकी तस्वीरें क्लिक कीं। रवीना ने अपने एक हाथ में हैंडबैग और एक हाथ में पद्मश्री अवॉर्ड लिया हुआ था। एयरपोर्ट पर उनके कई फैन्स सेल्फी लेने के लिए आ गए। इसी बीच एक शख्स उनकी बेटी राशा को धक्का देता है तो रवीना उससे कहती हैं कि वह बच्चों को धक्का ना दें। आखिर में उनहोंने पपराजी से वादा किया कि वह जल्द ही उन्हें पार्टी देंगी।
एयरपोर्ट पर रवीना ने ब्लू कैजुअल आउटफिट पहना। बालों में उन्होंने गजरा लगाया था जो कि उन्होंने पद्मश्री अवॉर्ड लेने के दौरान खासतौर पर साड़ी के साथ मैच किया। रवीना चलते हुए पपरजी से बातें भी करती रहीं। जब एक पपराजी ने कहा कि बहुत खुशी हुई तो उन्होंने कहा, 'मुझे भी बहुत खुशी हुई।' आगे एक पपराजी ने कहा कि उनका गजरा बहुत अच्छा लग रहा है तो रवीना कहती हैं, 'मुझे बहुत अच्छे लगते हैं। मुझे जब मौका मिलता है लगा लेती हूं।'
वीडियो में आगे रवीना कार में बैठने वाली होती हैं तभी एक शख्स उनके साथ सेल्फी लेने की कोशिश करता है। रवीना उससे कहती हैं, 'आप धक्का मत दीजिए भाई साहब। बच्चों को धक्का मत दीजिए।'
साभार लाइव हिन्दुस्तान
मनोरंजन
बेटी को लगा धक्का तो नाराज हुईं रवीना टंडन
- 07 Apr 2023