Highlights

इंदौर

बेटे ने धोखाधड़ी से मकान अपने नाम करवा लिया, पुलिस पंचायत में पहुंचे बुजुर्गों ने बताई समस्याएं

  • 17 Mar 2022

इंदौर। प्रति बुधवार लगने वाली पुलिस पंचायत में बुजुर्ग अपनी समस्याएं बताते हैं और उनका निराकरणभी होता है। बुधवार को भी नौ मामले सामने आए, जिसमें से कुछ का मौके पर ही निराकरण किया गया।
पुलिस पंचायत के नोडल अधिकारी डॉ. प्रशांत चौबे को एक बुजुर्ग महिला ने बताया कि उनकी दोनों पोतियां परेशान करती हैं। बेटे ने धोखाधड़ी से मकान भी अपने नाम करवा लिया है। पोतियां धमकाते हुए कहती हैं कि मकान मेरे पापा का है, आप घर छोड़कर चले जाओ। बहू भी उन्हें घर से बाहर जाने का कहती है। दोनों पक्षों को समझाइश दी गई। उधर, एक अन्य मामले में 80 वर्षीय सीनियर सिटीजन ने पोते की शिकायत की। पोता आए दिन उनके साथ गाली-गलौज करता है। पोते को तुरंत पुलिस पंचायत में बुलाया गया और समझाइश दी गई कि वह अपनी दादी के साथ ऐसा व्यवहार नहीं करें अन्यथा उसके विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी। 70 वर्षीय बुजुर्ग ने कहा कि उसने रियल एस्टेट कारोबारी से प्लॉट क्रय किया था, परंतु उसे कब्जा आज तक नहीं दिया, जबकि वह प्लॉट की राशि 5 लाख 40 हजार रुपए दे चुका है। दोनों पक्षों को बुलाया गया।