घूमने का पूछा तो मां के परिचित संग मिलकर किया हमला
इंदौर। पत्नी और बेटे को कार में देखकर पिता ने अपनी बाइक रोकी और पूछा कि यह गाड़ी किसकी है और कहां पर घूम रहे हो। इसी बात पर कार में सवार बेटे ने अपनी मां के परिचित के साथ मिलकर बीच सडक़ पर ही पिता से विवाद किया और मारपीट कर दी।
विवाद एमआईजी इलाके में हुआ। थाने में विश्वजीत पाल निवासी एमआर-4 महालक्ष्मी नगर की शिकायत पर कपिल गौर के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया गया है। विश्वजीत ने पुलिस को बताया कि वह मार्केटिंग के काम से बंगाली चौराहे से विजयनगर की ओर जा रहा था, तभी उसने रोबोट चौराहे पर मंदिर के पास एक कार में पत्नी दीप्ति और बेटे को देखा। उसने अपनी मोटरसाइकिल खड़ी की और कार का दरवाजा ठोक कर पत्नी से पूछने लगा कि कहां पर घूम रहे हो और यह किसकी गाड़ी है। इसी दौरान कार चला रहा युवक कपिल गौड़ गाड़ी से उतरा और उसने आते ही विश्वजीत पर हमला कर दिया। वह उसे गालियां दे रहा था। कपिल का साथ खुद फरियादी के बेटे ने भी दिया। दोनों ने मिलकर सडक़ पर विश्वजीत की पिटाई कर दी, बताया जा रहा है दंपति में विवाद चल रहा है, कल बाजार में आमने-सामने हुए तो फिर झगड़ा हो गया। मामले में पुलिस केस दर्ज कर जांच कर रही है।
इंदौर
बेटे ने पिता को पीट दिया
- 30 Oct 2024