इंदौर। एक वृद्ध महिला को जमीन विवाद के चलते उसके बेटे-बहू ने मारपीट कर घायल कर दिया। भंवरकुआं पुलिस के अनुसार हिम्मत नगर पालदा में रहने वाली मंतरा चौहान (65) ने शिकायत दर्ज कराई कि उसका बेटा अजय व उसकी पत्नी दीपा चौहान ने जमीन बंटवारे को लेकर उनके साथ विवाद किया और गालीगलौच करने लगे, जब बेटे-बहू को गाली देने से मना किया तो दोनों ने उसके साथ मारपीट की व जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने महिला की शिकायत पर बेटे-बहू के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया।
भाई-भाभी-मौसी सास ने किया विवाद
इसी प्रकार हिम्मत नगर पालदा में ही रहने वाले अजय पिता शिवप्रसाद ने शिकायत दर्ज कराई कि अंडे का ठेला लगाने की बात को लेकर उसका भाई रूपचंद और भाभी आशा व मौसी सास ने उसके साथ विवाद किया और गालीगलौच करने लगे, जब तीनों को गाली देने से मना किया तो तीनों ने उसके साथ जमकर मारपीट कर जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने फरियादी की शिकायत पर भाई रूपचंद के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया।
इंदौर
बेटे-बहू ने किया घायल
- 22 Feb 2022