भोपाल। भोपाल में पिता ने 25 साल की बेटी के गायब होने के गम में 12 घंटे के अंदर ही जहर खा लिया। परिजन उसे गंभीर हालत में अस्पताल ले गए, लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस को कोई सुसाइड नोट नहीं मिला, लेकिन परिजनों ने पुलिस को दिए बयान में यह बताया। उनका कहना था कि बेटी के अचानक घर से लापता होने से उन्हें समाज में बदनामी का डर था। वह उसे रातभर खोजते रहे, लेकिन उसके नहीं मिलने के कारण उन्होंने यह कदम उठाया।
थाना प्रभारी उमेश सिंह चौहान के मुताबिक, छावनी स्थित पुराना गांव में रहने वाले 59 साल के कालूराम ठाकुर (59) किसान थे। परिजनों ने बताया कि उनकी 25 वर्षीय बेटी कोचिंग पढ़ाती है। रविवार सुबह वह कोचिंग जाने का कहकर निकली थी। देर शाम तक वह वापस नहीं लौटी। उन्होंने उसे फोन लगाया, तो पता चला कि फोन तो घर पर ही हैं। इसके बाद कालूराम परिजनों के साथ उसकी तलाश में जुट गए। सोमवार सुबह करीब साढ़े 4 बजे तक वे यहां-वहां उसकी तलाश करते रहे, लेकिन बेटी का कुछ पता नहीं चला। इसी दौरान कालूराम ने कीटनाशक पी लिया। परिजन उसे गंभीर हालत में अस्पताल ले गए, जहां सोमवार को ही उनकी मौत हो गई। पोस्टमार्टम के बाद परिजनों ने उनका शव परिजनों को सौंप दिया। मंगलवार को परिजनों ने पुलिस को घटना के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि बेटी के गायब होने के बाद से ही कालूराम परेशान था। उसने समाज में बदनामी के डर से खुदकुशी की। हालांकि, पुलिस को कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है।
भोपाल
बेटी लापता हुई तो बाप ने की खुदकुशी
- 01 Sep 2021