Highlights

इंदौर

बेटे से परेशान पिता ने खुद पर पेट्रोल डालकर लगाई आग, पास में खड़े छोटे बेटे ने बचाया, अस्पताल में भर्ती कराया

  • 28 Sep 2021

इंदौर। जूनी इंदौर थाना क्षेत्र में सोमवार को एक वृद्ध ने खुद पर पेट्रोल डालकर आग लगा ली। आरोप है कि बेटे से परेशान होकर उन्होंने यह कदम उठाया है। इस दौरान पास में खड़े छोटे बेटे ने आग बुझाई और उन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। वृद्ध गर्दन व पीठ में झुलस गए हैं।
घायल वृद्ध का नाम साधू वासवानी नगर निवासी वाले 70 वर्षीय वासुदेव खुबानी है। आरोप है कि उन्होंने अपने बड़े बेटे गगन से परेशान होकर आत्मदाह जैसा कदम उठाते हुए खुद पर पेट्रोल छिड़ककर आग लगा लगी। छोटे बेटे लोकेश ने देखा तो तुरंत आग बुझाई। वृद्ध का कहना है कि उनका वर्षों पुराना मकान है। आरोप है कि बड़े बेटे ने जबरदस्ती हस्ताक्षर कराकर मकान को अपने और अपनी पत्नी के नाम कर लिया है। उनकी टावर चौराहे के पास अनंत कृष्णा नाम से होटल भी है। बेटे गगन ने उसे भी अपने नाम करवा लिया है। अब वे होटल के पास में अंडे की दुकान लगाते हैं।
सोमवार को बेटा आया और वृद्ध पिता और मां को घर से बाहर निकल जाने की धमकी देने लगा। पिता ने मना किया तो उसने सांसद के साथ संबंध होने की बात करते हुए धमकी दी। छोटे बेटे ने बीच बचाव किया तो उसे हत्या की धमकी दी। जब विवाद बहुत ज्यादा बढ़ गया और कोई रास्ता नहीं बचा तो उन्होंने पेट्रोल छिड़का और आग लगा ली। छोटा बेटा पास में खड़ा था और उसने जान बचा ली। पुलिस का कहना है कि मामले में शिकायत मिली है। यदि वे भरण पोषण के मामले में शिकायत करते हैं तो पुलिस कार्रवाई करेगी।