इंदौर । आम चुनाव की आचार संहिता को देखते हुए नगर निगम की परिषद् बैठक 15 फरवरी को कराई जा रही है। बरसों के इंतजार के बाद निगम के नए परिषद् हॉल में यह बैठक होगी। जिसमें पहली बार चार महीने निगम चलाने के लिए लेखानुदान पर मंजूरी होगी। विश्राम बाग में टॉय ट्रेन का प्रस्ताव भी आया है। परिषद् बैठक को लेकर एजेंडे तय हो चुके हैं, जिसमें सयाजी होटल के पीछे का मुक्तिधाम, पीपीपी मोड पर टॉय ट्रेन चलाने, चिड़ियाघर के गेट के पास पीपीपी मॉडल पर 4-डी सिनेमा थियेटर और वर्च्यूअल जंगल सफाई बनाने और 15 साल तक चलाने के काम की मंजूरी दी जाएगी।
शहर के तालाबों से जलकुंभी हटाने और पानी को साफ करने के लिए पीपीपी मॉडल पर काम की मंजूरी, कुत्तों की नसबंदी और एंटी रेबीज टिकाकरण के नए ठेके, अवैध नल कनेक्शन को वैध करने के लिए शुल्क बढ़ाने और पुराने बकायादारों के एक मुश्त आधा पैसा जमा कराने पर बाकी पैसा फ्रीज करने, आजाद नगर के वार्ड में बने नए मटन मार्केट की दुकानों के आरक्षण में बदलाव कर तीस साल तक किराए पर देने की मंजूरी, शहरी सीमा में चिकन और मछली बेचने वालों के लाइसेंस शुल्क की नई दरें लागू करने का प्रस्ताव रखा गया है। पार्किंग शुल्क भी निगम बढ़ाने जा रहा है। एरोड्रम थाने से छोटा बांगड़दा होते हुए एमआर-5 को मिलाने वाली सड़क को सिक्स लेन बनाने और बायपास पर राऊ सर्कल से डीपीएस स्कूल तक की एक लेन को बनाने के काम भी मंजूरी दी जाएगी। जलूद पंपिंग स्टेशन पर लगने वाले 60 मेगावाट के सोलर प्लांट की मंजूरी भी परिषद् से होगी।
इंदौर
बैठक में मिलेगी विश्राम बाग में टॉय ट्रेन को स्वीकृति
- 12 Feb 2024