रतलाम। लहसुन की कीमतों ने मालवा-निमाड़ सहित मध्यप्रदेश के किसानों को रुला दिया है। दो महीने पहले सबसे बड़े उत्पादक रतलाम, मंदसौर, नीमच, इंदौर की मंडियों में थोक में लहसुन 45 पैसे से 1 रुपए प्रति किलो तक खरीदा गया। किसानों ने प्रदर्शन किए। लहसुन के ढेर पर नाचे, लहसुन की अर्थी निकाली ... अब किसान विरोध जताने के लिए बैंड-बाजों के साथ लहसुन की बुवाई कर रहे हैं। इसके वीडियो भी सामने आए हैं।
वीडियो सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहे हैं। इसमें कुछ किसान बैंड बाजे के साथ लहसुन की कट्टी सिर पर रख कर ट्रैक्टर सीडड्रिल के साथ बुवाई करने जाते हुए नजर आ रहे हैं। एक दूसरे वीडियो में ट्रैक्टर की सीडड्रिल के आगे बैंड बाजे वाले चलते हुए नजर आ रहे हैं। वीडियो मालवा के किसानों ने बनाकर पोस्ट किए हैं।
रतलाम
बैंड-बाजे बजाकर लहसुन की बुवाई
- 31 Oct 2022