भिंड। सिंध नदी में आई बाढ़ से तीन पनडुब्बी बहकर कछार गांव में अजीता पुल के नीचे आ गईं। यह सूचना जब पुलिस को मिली तो अमायन थाना प्रभारी शिवप्रताप सिंह मौके पर पहुंचे। उन्होंने जेसीबी और ट्रक बुलवाकर उक्त पनडुब्बियों को जब्त कर लिया है। बता दें कि सिंध नदी में पनडुब्बी से रेत का उत्खनन जगजाहिर है। वहीं पिछले दिनों जब सिंध में बाढ़ आई तो कई पनडुब्बी बहकर एक स्थान से दूसरे स्थान पर पहुंच गई। बाढ़ के समय एक पनडुब्बी जखमोली पुल के पास आकर रुक गई थी।
भिण्ड
बाढ़ में बहकर आईं तीन पनडुब्बी जब्त
- 20 Aug 2021