इंदौर। सांसद शंकर लालवानी से पूर्व एमआईसी सदस्य संतोष सिंह गौर ने समस्त रहवासियों के साथ बाणगंगा से भागीरथपुरा की ओर जाने वाला ओवर ब्रिज देने की मांग की और पत्र सोपा। पूर्व एमआईसी सदस्य गौर ने सांसद लालवानी को बताया कि बाणगंगा से भागीरथपुरा ओवरब्रिज की बहुत लंबे से आवश्यकता है, यहां रेलवे लाइन होने से प्रतिदिन जाम लगता है, हमारी मांग है कि बाणगंगा से भागीरथपुरा की ओर ओवरब्रिज बनाया जाए जिससे हजारों की संख्या में जाने वाले मजदूर वर्ग और वाहन चालकों को आने जाने में सुविधा होगी और यातायत सुगम बनेगा। सांसद लालवानी ने पत्र लेकर आश्वस्त किया कि बहुत ही जल्द ब्रिज की मांग पूरी की जाएगी। पूर्व एमआईसी सदस्य गौर के साथ पूर्व विधायक सुदर्शन गुप्ता, पार्षद कमल वाघेला, आईडीए उपाध्यक्ष गोलू शुक्ला समेत अन्य मौजूद थे।
इंदौर
बाणगंगा से भागीरथपुरा ओवरब्रिज की मांग,दिया पत्र
- 20 Jul 2023