Highlights

इंदौर

बंदर को थप्पड़ मारने वाला युवक अब खुद को बता रहा वन्यजीव प्रेमी

  • 01 Jan 2024

इंदौर। वायरल वीडियो में बंदर को थप्पड़ मारने वाले युवक की तलाश खत्म हो गई। वन विभाग ने युवक की पहचान कर ली है। पूछताछ में वीडियो काफी पुराना बताया है, जो तिंछाफाल में ही बना है। युवक ने थप्पड़ मारने की बात से इनकार किया और खुदको वन्य प्रेमी बताया है।
उसका कहना है कि थप्पड़ नहीं मारा था। बल्कि उसको भागने के लिए हाथ हवा में उठाया था। फिलहाल अभी वन अफसरों ने प्रकरण दर्ज नहीं किया है। डीएफओ ने मामले से जुड़े सभी तथ्य जुटाने पर जोर दिया है।
दरअसल शनिवार को पंद्रह सेकंड का एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें एक युवक बंदर को खिलाने के बाद थप्पड़ मारता दिखा। इससे वह गिर पड़ा और जंगल में भाग गया। अधिवक्ता अभिजीत पांडे ने युवक की पहचान पर पांच हजार का इनाम घोषित कर दिया था। इसके बाद रात 8 बजे वन विभाग ने युवक की पहचान राऊ निवासी दिलीप पाटीदार के रूप में की है।
रेंज से डिप्टी रेंजर सहित तीन वनरक्षक युवक के घर पहुंचे। पहले तो वह मिला नहीं। बाद में उसने मोबाइल नंबर पर संपर्क किया। युवक ने कहा कि वीडियो 2010 में तिंछाफाल में ही बनाया था। उस दौरान आने वाले पर्यटकों पर बंदर हमला कर रहा था। उसे भागने के दौरान किसने यह वीडियो बना लिया। मैं खुद एक वन्यजीव प्रेमी हूं।
सूत्रों के मुताबिक जब वीडियो बनाया बताया है। उस दौरान तिंछाफाल में इस तरह की रैलिंग नहीं लगी थी। 2014 के बाद वहां विकास कार्य हुए हैं। पूरे मामले में महू रेंज की तरफ से डीएफओ महेंद्र सिंह सोलंकी को जानकारी दी गई है। वैसे वीडियो और घटना तिंछाफाल की बताई है।
इसके चलते प्रकरण दर्ज करने की इंदौर रेंज को कहा है। मगर जिम्मेदारों ने अभी तक कोई गंभीरता नहीं दिखाई है। डीएफओ सोलंकी का कहना है कि प्रकरण में बाकी तथ्य जुटाने के निर्देश दिए हैं।