Highlights

उत्तर-प्रदेश

बंदर द्वारा फेंका गया विषाक्त पदार्थ का पैकेज तीन मासूम बच्चों ने चाटा, एक की मौत

  • 20 Nov 2023

बदायूं। बदायूं के बगरैन में बंदर द्वारा सड़क पर फेंका गया विषाक्त पदार्थ का पैकेट तीन मासूम बच्चों के लिये जानलेवा बन गया। पैकेट को चूरन समझकर चाटने से सगे भाई समेत तीन बच्चों की हालत बिगड़ गई। सगे भाइयों को बिसौली ले जाया गया, जहां एक मासूम की मौत हो गई। उसके भाई का इलाज चल रहा है। परिजनों ने बच्ची को देसी घी पिलाकर उल्टी करा दी जिससे उसकी हालत में सुधार है। देर शाम पुलिस जांच के घटनास्थल पर पहुंची।
बगरैन निवासी गुड्डू अली का बेटा राहत अली उर्फ ईशान (4), छोटा बेटा आतिफ (2) और पड़ोस के तहजीब की बेटी मन्नत (5) शनिवार दोपहर घर के बाहर खेल रहे थे। इसी दौरान एक बंदर विषाक्त पदार्थ का पैकेट सड़क पर फेंक गया। बच्चों ने उस पैकेट को उठा लिया और उसे चूरन समझकर चाटना शुरू कर दिया। कुछ ही देर में तीनों बच्चों की हालत बिगड़ गई। तीनों बच्चों के मुंह से झाग निकलने लगा। लोगों की मदद से परिजन तीन बच्चों को लेकर बिसौली के एक अस्पताल पहुंचे। यहां आतिफ (2) की मौत हो गई जबकि राहत का इलाज चल रहा है। पुलिस ने घटना की जानकारी ली है।
साभार लाइव हिन्दुस्तान