Highlights

इंदौर

बादल तो छा रहे लेकिन बरसते नहीं, उमस से परेशानी, 19 जुलाई तक बारिश होने की संभावना

  • 17 Jul 2021

इंदौर। एक सप्ताह से मौसम का अजब-गजब स्वरूप सामने आ रहा है। मानसून की सक्रियता से बादल आसमान में छाए हुए हैं, लेकिन मनमाफिक बरस नहीं रहे। तेज गर्मी ,उमस से लोग परेशान हैं तो हलकी व छुटपुट बारिश के कारण उमस और बढ़ रही है। बारिश कम-ज्यादा होने के पीछे टफ झोन निर्मित होना बताया जा रहा है, जिससे कि हवा की दिशा में परिवर्तन हो रहा है, जो बारिश को रोक रहा है।
तीन सप्ताह की खेंच के बाद पिछले सप्ताह में मानसून सक्रिय तो हुआ, लेकिन मालवा-निमाड़ में मनमाफिक बारिश नहीं हुई। इसके पीछे हवा की गति बदलने का कारण टफ झोन बताया जा रहा है। इसी कारण छुटपुट और हलकी बारिश हो रही है। अगर हवाएं स्थिर हो जाएं तो तेज बारिश के आसार भी दिखाई देंगे। अब अरब सागर और बंगाल की खाड़ी में एक नया सिस्टम दोनों ओर से डेवलप हो रहा है, जो आगामी तीन दिनों बाद तक मालवा-निमाड़ में सक्रियता के साथ देखने को मिलेगा। यानी मानसून की सक्रियता लगातार बनी हुई है। अगर हवा की दिशाएं सही रहीं तो 19 जुलाई के बाद बारिश रहेगी।
गर्मी का यह भी एक कारण
इंदौर शहर में दिन का तापमान 33.4 डिग्री को पार कर रहा है, जो सामान्य से तीन डिग्री ज्यादा है। वहीं रात का तापमान 25 डिग्री के करीब चल रहा है, जो कि सामान्य से दो डिग्री ज्यादा है। पर्याप्त बारिश नहीं होने के कारण जमीन का तापमान भी चार से पांच डिग्री ज्यादा होकर 30 डिग्री के करीब बताया जा रहा है। इसी कारण लोगों को उमस और गर्मी का सामना जुलाई आधा बीतने के बाद भी करना पड़ रहा है।