Highlights

इंदौर

बंदी पड़ी कोचिंग में घुसे चोर

  • 06 Jul 2021

इंदौर। कोरोना की वजह से पिछले डेढ़ साल से शहर के कोचिंग संस्थान बंद पड़े हुए है। भंवरकुआं इलाके में बदमाशों ने कोचिंग संस्थान को निशाना बनाया और वहां रखे 12 कम्प्युटर चुरा ले गए। पुलिस के अनुसार फरियादी का नाम प्रकाश पिता सजनसिंह चौहान निवासी शिवधाम कालोनी लिंबोदी है। उनका भोलाराम उस्ताद मार्ग पर कोचिंग संस्थान है। कई दिनों से वह कोचिंग पर नहीं गए है। कल जब पहुंचे थे तो दरवाजे टूटे मिले संस्थान में लगे 12 कम्प्यूटर गायब मिले। पुलिस के अनुसार चोरी गए कम्प्यूटर की कीमत 50 हजार है।