इंदौर। मार्केटिंग बिजनेस में लोगों की ग्रुप चेन बनाकर धोखाधड़ी करने का मामला सामने आया है। इस मामले में युवक-युवतियों ने कंपनी के मैनेजर सहित चार लोगों पर धोखाधड़ी सहित अन्य धाराओं में केस दर्ज कराया है। इनका आरोप है कि हमें बंधक बनाकर शॉपिंग कराई जा रही है। यहां हमें खाना भी नहीं दे रहे और इंदौर के बाहर से आए लोगों को जाने भी नहीं दे रहे।
एरोड्रम पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक नेहा मेहरा सांवेर रोड की शिकायत पर वी बिलिवर्स कंपनी 60 फीट रोड के मैनेजर अजय जाट, महेश चौधरी, कीर्ति ठाकुर और संदीप ठाकुर के खिलाफ केस दर्ज किया गया है।नेहा ने बताया कि सलोनी लोवंशी, नंदनी, भाग्यश्री और कार्तिक सहित अन्य साथियों को आरोपियों ने नौकरी देने का लालच दिया और उसके नाम पर शॉपिग करवा ली। उनके कहने पर हजारों की शॉपिग कर ली। हमें शॉपिंग के नाम पर खाली बॉक्स के साथ फोटो खींच लिए। ब्लैंक पेपर पर हमसे साइन भी करवा लिए। इसके बाद हमसे कहा गया कि अन्य लोगों को जोडक़र उनसे भी 50 हजार रुपए की शॉपिंग कराइये। उनकी एक के नीचे दूसरा, तीसरा ऐसे चेन बनाते जाइये। इससे आपकी हजारों-लाखों में इनकम होगी। हमने कंपनी के कहे अनुसार काम किया और ऑनलाइन शॉपिंग कराई। हमने सैलरी मांगी तो भगा दिया।यहां कुछ लोग इंदौर से बाहर के हैं। जिन्हें झांसा देकर बुलाया गया था। अब उन्हें घर भी नहीं जाने दे रहे। यहां एक कमरे में ही रखा है। उन्हें खाना भी नहीं दिया जा रहा है और जो बाहर से आए हैं उन्हें लौटने भी नहीं दिया जा रहा है।
इंदौर
बंधक बनाकर कराई शापिंग, ग्रुप चैन बनाने के नाम पर धोखाधड़ी,केस दर्ज
- 15 Jun 2024