Highlights

इंदौर

बाधक व कब्जे हटाने के लिए निगम करा रहा लोहारपट्टी में मुनादी

  • 25 Feb 2022

दो दिनों में फुटपाथ खाली कर दें, अन्यथा जब्त होंगी कोठियां और पेटियां
इंदौर। करोड़ों खर्च करने के बाद निगम ने महूनाका से टोरी कार्नर की सडक बनाई थी और टोरी कार्नर और लोहारपट्टी को छोड़ बाकी जगह तो सडक बेहतर स्थिति में है, लेकिन दोनों ही स्थानों पर सडक और फुटपाथ पर कब्जे हो गए हैं। हालाकि इस क्षेत्र में निगम की टीम ने फुटपाथ खाली करने की मुनादी कर दी।
सात साल पहले नगर निगम ने उक्त सडक को बनाया था और इसके लिए महूनाका से लेकर टोरी कार्नर तक बड़ी बाधाएं हटाई गई थीं और कई मकानों के बाधक हिस्से ढहाए गए थे। उक्त सड़क पर अब लोहारपट्टी और टोरी कार्नर क्षेत्र में फिर फुटपाथों पर कब्जे नजर आने लगे हैं। लोहारपट्टी क्षेत्र में सडक के दोनों छोर पर फुटपाथों पर कब्जा कर तमाम सामग्री बिक्री के लिए रख दी जाती है, जिसके कारण सडक सिकुडकर कुछ हिस्सों में ही रह जाती है।
वहां पलंग पेटी से लेकर कोठियां और अन्य सामान बिक्री के लिए सडकों पर रखा जाता है। पूर्व में भी निगम की टीमों ने वहां सामान जब्त करने की कार्रवाई की थी, मगर धीरे-धीरे फिर फुटपाथ पर कब्जे बढ़ते गए। कल शाम निगम की टीमों ने वहां पीली जीपों से मुनादी कर रहवासियों को चेतावनी दी कि फुटपाथ पर किए गए कब्जे हटा लें, वरना निगम की टीमों द्वारा कार्रवाई कर सामान जब्त कर लिया जाएगा।