बुधनी (सीहोर) से कांग्रेस ने टीवी एक्टर विक्रम मस्ताल शर्मा को चुनाव मैदान में उतारा है। यहां से भाजपा ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को प्रत्याशी बनाया है। बुधनी से भोपाल आए कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कमलनाथ के सामने विरोध जताया। उन्होंने कहा कि मस्ताल को कोई नहीं जानता। वे मस्ताल के लिए काम नहीं करेंगे।
कमलनाथ बोले- सभी को टिकट नहीं दे सकते
कार्यकर्ताओं की नाराजगी के सवाल पर कमलनाथ ने कहा, '4 हजार लोगों ने दावेदारी की थी। सभी को टिकट नहीं मिल सकता। कुछ तो निराश होंगे ही। लेकिन, मुझे विश्वास है कि वे अंत में कांग्रेस का साथ देंगे। भाजपा अपनी चिंता करे, हमारी चिंता न करे।' कमलनाथ ने कहा- बुधनी विधानसभा क्षेत्र में कलाकर वर्सेज कलाकार का मुकाबला है। इनकी डिबेट करानी चाहिए। पता चल जाएगा कि कौन बड़ा कलाकार है? एक्टिंग में शिवराज जी हमारे विक्रम मस्ताल को हरा देंगे।
राज्य
बुधनी के कार्यकर्ता बोले- मस्ताल के लिए काम नहीं करेंगे
- 17 Oct 2023