Highlights

राजगढ़

बांध का एक गेट खोलकर 67 क्यूमेक पानी बहाया

  • 25 Jul 2023

राजगढ़। जिले में तो फिलहाल वर्षा बहुत अधिक नहीं हुई है, लेकिन सीमावर्ती जिलों में तेज वर्षा के चलते मोहनपुरा बांध का एक गेट खोलकर 67 क्यूमेक पानी बहाया गया। अभी तक जिले में 443.8 मिमी वर्षा हुई है। माना जा रहा है की आने वाले दिनों में लगातार बांध खोलने की स्थिति बन सकती है। उल्लेखनीय है की एक दिन पहले शनिवार को सीहोर जिले में हुई जोरदार वर्षा के कारण जिले की नेवज, पार्वती नदियां उफान पर आ गई थी। नेवज नदी में एक युवक भी फंस गया था जिसे रात को ही रेसक्यू कर बाहर निकाला गया था। ऐसे में नेवज नदी के ऊपर बने मोहनपूरा बांध में भी सीहोर में हुई जोरदार वर्षा का असर देखने को मिल रहा है। साथ ही जिले में बीच बीच में हुई वर्षा के कारण अब मोहनपुरा बांध के गेट खोलने की नौबत आ गई है। बांध के जल स्तर को 392 मीटर लेवल तक मेंटेन करने की प्लानिंग है। जिसके चलते रविवार को सुबह 11.15 बजे बांध का एक गेट खोला गया।
देर शाम तक 67 क्यूमेक पानी बहाया
जानकारी के मुताबिक बांध के जल स्तर को 392 मीटर लेवल पर मेंटेन करने के लिए सुबह 11.15 बजे से लेकर रात 8 बजे बाद तक बांध के गेट को खोलकर रखा गया था। गेट को 7 सेंटीमीटर तक खोला गया था। साथ ही प्रति सेकंड बांध से 67 क्यूमेक पानी को बहाया जा रहा था। ऐसे में देर शाम तक काफी पानी बहा दिया गया था। नागरिकों की सुरक्षा को लेकर पहले ही नेवज नदी क्षेत्र के लोगो को नदी से दूर रहने व नदी में नहीं उतरने की हिदायत दी गई थी। इसके लिए विधिवत सूचना जारी करा दी थी।
गत वर्ष से 100 मिलीमीटर वर्षा कम
गत वर्ष के मुकाबले इस वर्ष अभी तक करीब 100 मिमलीटर वर्षा कम हुई है। गत वर्ष इस अवधि तक 541.9 मिमी वर्षा हुई थी, जो अब बढ़कर 448.8 मिमी ही वर्षा ही सकी है। अभी तक जिले में सबसे अधि वर्षा जीरापुर में 615 मिमी दर्ज की है जो गत वर्ष के मुकाबले 200 मिमी अधिक है। अभी एक गेट 7 सेंटी मीटर खोला गया है. जिससे पानी निकाला जा रहा है. और पानी यदि आता है टी उसको भी निकाला जाएगा, ताकि वाटर लेबल को मेंटेन किया जा सके।
अशोक दीक्षित
परियोजना प्रबंधक मोहनपुरा बांध राजगढ