Highlights

दिल्ली

बुनकर ने सिल्क की 60 मीटर लंबी साड़ी बनाकर 13 भाषाओं में लिखा 'जय श्रीराम'

  • 21 Apr 2022

नई दिल्ली। आंध्र प्रदेश के धर्मावरम के एक बुनकर ने अनूठी राम भक्ति प्रदर्शित की है। बुनकर जुजारू नागराजू ने 60 मीटर लंबी और 44 इंच चौड़ी सिल्क की साड़ी तैयार की है। इस पर उसने 13 भाषाओं ने 'जय श्रीराम' लिखा है।
नागराजू ने रेशम की इस साड़ी को तैयार करने के साथ उस पर 32,200 बार जय श्रीराम लिखा है। देश में लाखों राम भक्त अपने अपने तरीके से प्रभु की उपासना करते हैं। राम नाम स्मरण व राम नाम पुस्तिका के जरिए कई लोग नित्यप्रति ईश्वर का ध्यान करते हैं। ऐसे में नागराजू ने हाथों से यह साड़ी बुनकर राम भक्ति का एक और बिरला उदाहरण पेश किया है।  
साभार अमर उजाला