Highlights

इंदौर

बिना अनुमति के बनी दुकान पर बेची जा रही शराब, रहवासियों ने ली आपत्ति

  • 07 Apr 2022

इंदौर। सांवेर के कुड़ाना रोड पर बिना अनुमति के बनी दुकान पर शराब बिक्री हो रही है। जबकि रहवासियों की शिकायत के बाद नगर परिषद द्वारा नोटिस जारी किया गया था।
उक्त दुकान नगर की सीमा के बाहर कुड़ाना रोड के दूसरी ओर थी। मार्च के बाद शराब दुकान इस ओर आ गई। यह नगर परिषद की सीमा में होकर बिना अनुमति के पूरा निर्माण किया गया है। रहवासियों की शिकायत के बाद नगर परिषद द्वारा दुकानदार को दो बार नोटिस दिया गया। बावजूद इसके शराब ठेकेदार से एग्रीमेंट कर दुकान शुरू करवा दी गई। नगर परिषद के प्रशासक और सावेर एसडीएम रविश श्रीवास्तव के आदेश के बाद भी शराब ठेकेदार और दुकानदार की साठ-गांठ आ रही है। जब नगर परिषद के सीएमओ चुन्नाीलाल जूनवाल अपनी टीम के साथ दुकान बंद करवाने गए तो उनको आबकारी नियम का हवाला देकर उल्टे पैर लौटा दिया गया। इसके बाद नगर पंचायत उपाध्यक्ष द्वारा जनप्रतिनिधियों को अवगत करवाया गया फिर उपाध्यक्ष और पार्षदों द्वारा एसडीएम सावेर व नगर परिषद सांवेर को आवेदन दिया गया। इसमें उन्होंने बताया कि अवैध निर्माण पर शराब दुकान खोली गई है। जिस जगह दुकान है उसके पास में ही विश्व प्रसिद्घ पाताल विजय उल्टे हनुमान जी का भव्य गेट बनना तय है, जिसका अभी पिछले दिनों भूमिपूजन भी हो गया है। यह गेट मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के पिता जी कि स्मृति में उनके नाम से बनना है, जिससे मंदिर से जुड़े भक्तों में रोष व्याप्त है।
इन्होंने ली आपत्ति
नगर परिषद उपाध्यक्ष जितुराज राठौर, पार्षद जाहिद भाई, पार्षद जितेंद्र हरोड, पार्षद सुगन रायसिंह डाबी, माया यादव, शबनम शाह, पुरुषोत्तम ओसतवाल सहित सभी रहवासियों ने आपत्ति दर्ज करवाई है। वहीं नगर परिषद के उपाध्यक्ष जितुराज ने बताया कि आवेदन देने के बाद भी अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है। जनप्रतिनिधियों की आपत्ति के बाद भी अफसर सुनने को तैयार नहीं हैं। इधर नगर परिषद सीएमओ चुन्नाीलाल जूनवाल ने बताया कि उक्त अवैध निर्माण जल्द तोड़ा जाएगा।