Highlights

इंदौर

बिना ओटीपी लिए लगाई हजारों रुपए की चपत, एक माह बाद पुलिस ने दर्ज किया प्रकरण

  • 14 Dec 2021

इंदौर। एक व्यक्ति के क्रेडिट से ठगोरों ने हजारों रुपए की चपत लगा दी। ठगी का शिकार हुए व्यक्ति के पास ओटीपी भी नहीं लिया और खाते से रुपए निकल गए। करीब एक माह बाद मामले में पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज किया है।
मामला अन्नपूर्णा थाना क्षेत्र का है। पुलिस ने बताया कि रोहित पिता गोपालकृष्ण निवासी प्रिकांको कालोनी प्राइवेट कंपनी में नौकरी करते है।  उन्होंने रिपोर्ट लिखाई कि 28 अक्टुबर को सुबह सात बजे  एसबीआई से कॉल आया जिसमें उन्होंने ठगी की जानकारी दी। दरसल घटना वाली सुबह करीब  3.50 बजे फरियादी के एसबीआई कार्ड से करीब सात ट्रांजेक्शन हुए। जिसमें करीब 33 हजार 200 रुपए की शॉपिंग हुई। मामले में उसने बैंक में संपर्क किया तो बताया कि उक्त ट्रांजेक्शन  के पूर्व उनके मोबाइल पर ओटीपी आया था। जिसके बाद ही ट्रांजेक्शन हुआ है।  वहीं रोहित ने बताया कि ओटीपी तो उसके पास आया है। उस दौरान मोबाइल उसके पास ही था और उसने किसी से वह शेयर भी नहीं किया क्योंकि वह सो रहा था। ठगी क ा शिकार हाने के तुरंत बाद वह अन्नपूर्णा थाने पहुंचे। यहां सुनवाई नहीं हुई। बाद में सायबर थाने गए। इसके बाद फरियादी क्राइम ब्रांच के दफ्तर पहुंचा यहां पर भी आवेदन लेकर उसे चलता कर दिया । थानों के चक्कर लगाते-लगाते वह तंग आ गया उसने सीएम हेल्पलाईन  में शिकायत की। उक्त शिकायत पर भी पुलिस ने कार्रवाई नहीं करते हुए उसे बंद कर दी। इसके बाद रोहित ने फिर सीएम हेल्पलाइन में शिकायत की।  एक महिने में करीब 16 से ज्यादा पुलिस के चक्कर लगाने के  बाद आवेदन पर पुलिस ने सोमवार को अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज किया है।