इंदौर। परिवहन विभाग अभियान चलाकर नियम विरूद सडक़ पर दौड़ रहे स्कूली वाहनों पर कार्रवाई कर रहा है। इसी कड़ी में आरटीओ ने बिना दस्तावेज सडक़ पर दौड़ रहे तीन स्कूली वाहनों को जब्त किया वहीं अन्य पर कार्रवाई करते हुए 45 हजार रूपए जुर्माना वसूला गया। एआरटीओ अर्चना मिश्रा ने बताया कि विशेष अभियान चलाकर लगातार वाहनों को चेक किया जा रहा है वहीं वाहनों में खामी मिलने पर जुर्माने की कार्रवाई तो की ही जा रही है साथ ही उन्हें जब्त किया जा रहा है। शुक्रवार को अभिायन के तहत करीब 50 से अधिक वाहनों को चेक किया गया। इस दौरान तीन स्कूली वाहन ओमनी वैन,मैजिक बिना दस्तावेज के सडक़ पर चलते मिले। इन्हें जब्त कर लिया गया। वहीं अन्य वाहनों में खामी पाए जाने पर इन पर कार्रवाई करते हुए इनसे करीब 45 हजार रूपए जुर्माना वसूला गया। श्रीमती मिश्रा का कहना है कि यात्रियों से अधिक किराया लेने,फिटनेश,परमिट, बीमा तथा पीयूसी आदि शर्तों का उल्लंघन करने और ओवरलोडिंग करने वाली बसों पर भी लगातार कार्रवाई की जा रही है।
इंदौर
बिना दस्तावेज चला रहे थे स्कूली वाहन,जब्त, अन्य वाहनों पर कार्रवाई कर वसूले 45 हजार रूपए
- 05 Oct 2024