5 जेसीबी और पोकलेन लगाकर 16 हजार स्क्वेयर फीट में बने टीनशेड स्ट्रक्चर गिराए
इंदौर। नगर निगम ने मंगलवार सुबह बड़ी कार्रवाई की। मयंक ब्लू वाटर पार्क के पास रमेश भाटिया क्रिकेट अकादमी के सामने निर्माण गिरा दिए गए। टीम ने 16 हजार स्क्वेयर फीट का एरिया खाली कराया। निर्माण बिना परमिशन के किया गया था।
कार्रवई में 5 जेसीबी और पोकलेन मशीन के साथ करीब 50 से अधिक नगर निगम के कर्मचारियों को लगाया गया। जिला प्रशासन के साथ कनाडिय़ा और खजराना का पुलिस बल भी मौजूद रहा। बताया जाता है कि पूरा शेड टीन की चादरों से बनाया गया था। इसे नगर निगम की मशीनों ने जमींदोज करने का काम शुरू कर दिया। आयुक्त प्रतिभा पाल ने निर्मला, राधेश्याम पटेल और सुधांशु शर्मा के निर्माण को गिरवाया। इन लोगों ने टीनशेड डालकर निर्माण कर रखा था। निगम की तरफ से यहां अपर आयुक्त संदीप सोनी और अधिकारी लता अग्रवाल मौजूद रहीं। अपर आयुक्त के मुताबिक इस शेड का निर्माण कुछ दिन पहले ही हुआ था। निगम की तरफ से कोई अनुमति नहीं दी गई। लगातार जमीन मालिकों से जवाब तलब किया जा रहा था, लेकिन वह इस मामले में कोई जवाब नहीं दे पा रहे थे। एक सप्ताह पहले नोटिस देकर कार्रवाई की गई।
इंदौर
बिना परमिशन बना निर्माण तोड़ा
- 12 Oct 2021