Highlights

इंदौर

बिना मुंडेर के कुए में गिरी कार, युवक की मौत, इंदौर का युवक गया था घुमने

  • 17 Sep 2021

इंदौर। इंदौर का रहने वाला युवक कार से पर्यटन स्थल घुमने गया था। वापस लौटते समय वह बिना मुंडेर के कुए में जा गिरा, जिसे मशक्कत के बाद ग्रामीणों व पुलिस ने निकाला। डूबने से उसकी मौत हो गई। मामला बडग़ोंदा थाना क्षेत्र का है। गुरूवार सुबह 10 बजे इंदौर के मूसाखेड़ी में रहने वाला यश पिता भगवती प्रसाद(20) कार क्रमांक एमपी-09-सीई-6020 लेकर पातालपानी गया था। वहां से दोपहर दो बजे वह इंदौर न लौटते हुए बडग़ोंदा बालाजी हनुमान मंदिर घुमने निकल गया। मंदिर के पहले ग्राम आशापुरा में उसकी कार अनियंत्रित हो गई, जिससे वह बगैर मुंडेर के कुए में गिर गया। आशापुरा में गिट्टी खदान पर काम करने वाले मजदूरों और ग्रामीणों ने यह घटना देख ली थी। वे तत्काल कुएं के पास पहुंचे और पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने गोताखोरों और ग्रामीणों की मदद से कार सहित युवक को बाहर निकाला। युवक की कार में ही मौत हो गई थी। बारिश होने से कुआ आधे से अधिक भरा हुआ था। युवक बीकॉम प्रथम वर्ष का छात्र था। शव को पोस्टमार्टम के लिए महू के मध्यभारत अस्पताल लाया गया है।