इंदौर। बिचौली मर्दाना ब्रिज के नीचे बदमाशों ने बाइक सवार को आवाज मारकर रोका और घेरकर इस बात के लिए चाकू मार दिए कि तूने हमारी गाड़ी में नुकसान किया है। बंटी पिता त्रिपाल चौहान निवासी बिचौली मर्दाना शनिवार रात पिपलियाहाना रोड वैष्णो धाम मंदिर अपनी दुकान हेयर किंस्टन से लौट रहा था, तब ब्रिज के नीचे ढाबे के पास लाल कलर की पेशन पर तीन लोग आए और एंटीगेटर तोडऩे की बात पर विवाद करने लगे। बंटी ने विरोध किया तो आरोपी बंटी के पैर में चाकू मारकर भाग निकले। बंटी घायल होकर तड़पने लगा और उसने राह चलते लोगों को मदद के लिए गुहार लगाई। कनाडिय़ा पुलिस भी मौके पर पहुंची। बंटी को एमवाय अस्पताल में भर्ती कराया गया। बंटी के दोस्त सोनू मालवीय ने शंका जाहिर की है कि पहले बंटी जिस दुकान पर काम करता था, उसे छोड़कर दूसरी दुकान पर काम करना शुरू कर दिया और 100 से अधिक ग्राहक नई दुकान पर शिफ्ट हो गए। संभवत: इसीलिए यह बंटी पर हमला किया गया है, पुलिस मामले की जांच कर रही है।
इंदौर
बिना वजह विवाद कर मारे चाकू
- 04 Oct 2021