उमरिया। मध्यप्रदेश के उमरिया के चंदिया थाना क्षेत्र में 26 साल की महिला और उसके पिता की हत्या कर दी गई। वारदात के बाद आरोपी बाहर से दरवाजा बंद कर फरार हो गए। रात भर महिला के बच्चे शवों के साथ सोते रहे। सुबह जब बच्चों ने दरवाजा खटखटाया, तब पड़ोसियों को घटना का पता चला। बच्चे ने पुलिस को बताया कि रात में पापा और ताऊ आए थे। उन्होंने ही मां और नाना को डंडे से मारा है।
चंदिया गढ़ी मोहल्ले में रामसहारे सोनी उर्फ चुन्नू सोनी (65) और उनकी बेटी सुशीला सोनी (26) रहती थी। रामसहारे किसानी का काम करते थे। शनिवार-रविवार की रात सुशीला एक और रामसहारे दूसरे कमरे में सो रहे थे। सुशीला के पास 6 साल का बेटा और 3 साल की बेटी भी सो रही थी। जानकारी के मुताबिक रात में आरोपियों ने डंडे से सुशीला और रामसहारे के सिर पर वार किया। इससे दोनों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।
बच्चों ने दरवाजा खटखटाया तब पता चला
सुबह पड़ोसियों ने देखा कि दोनों के शव खून से लथपथ पड़े थे। पड़ोसियों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। मौके पर चंदिया थाना प्रभारी राघवेंद्र तिवारी बल के साथ पहुंचे। पंचनामा बनाकर शवों को पीएम के लिए भिजवाया गया।
बच्चे ने कहा- पापा और ताऊ ने डंडा मारा
पुलिस ने बच्चों से भी पूछताछ की। सुशीला के 6 साल के बेटे कृष्णा ने पुलिस को बताया कि रात में दिल्ली से उसके पापा और ताऊ आए थे। उन्होंने डंडे से मां और नाना को मारा है। बच्चे का कहना है कि आवाज सुनकर उसकी नींद खुल गई थी, लेकिन डर के मारे वे सोने का नाटक करते रहे। पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। एसडीओपी भारती जाट का कहना है कि पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो पाएगी। फिलहाल बच्चे रिश्तेदारों के पास हैं। वारदात के कारणों का पता नहीं चल पाया है। पता चला है कि कुछ माह पहले रामसहारे की पत्नी, बेटे और उसकी साली की सड़क दुर्घटना में मौत हो चुकी है।
राज्य
बाप-बेटी की हत्या, वारदात के बाद बाहर से दरवाजा भी बंद किया
- 04 Oct 2021