Highlights

खेल

बीबीएल में बल्लेबाज़ ने जानबूझकर शॉर्ट रन लेने की कोशिश की, टीम पर 5 रन का लगा जुर्माना

  • 25 Dec 2021

बीबीएल में होबार्ट हरिकेंस के टिम डेविड ने मेलबर्न स्टार्स के खिलाफ जानबूझकर शॉर्ट रन लेने का प्रयास किया। हरिकेंस के 20वें ओवर की 5वीं गेंद पर डेविड ने शॉट मारा और स्ट्राइक रखने के लिए नॉन-स्ट्राइकर ऐंड पर क्रीज़ के अंदर बल्ला डाले बिना दूसरे रन के लिए दौड़ गए। अंपायर ने हरिकेंस पर 5 रन का जुर्माना लगाया।