अभिषेक बच्चन और चित्रांगदा सिंह स्टारर 'बॉब बिस्वास' का ट्रेलर रिलीज हो गया है. सुजॉय घोष के निर्देशन में बनी फिल्म एक क्राइम ड्रामा है जिसमें दर्शकों को लव एंगल भी देखने को मिलेगा. फिल्म में अभिषेक बच्चन 'बॉब बिस्वास' की भूमिका निभायेंगे. वहीं चित्रांगदा सिंह उनकी पत्नी के किरदार में दिखाई देंगी.
फिल्म की कहानी 'बॉब बिस्वास' की जिंदगी पर आधारित है. यानि एक ऐसा शख्स जो कई सालों तक कोमा में रहने के बाद अपनी पुरानी जिंदगी में वापसी करता है. समस्या ये है कि 'बॉब बिस्वास' को नई लाइफ तो मिल गई, पर उसकी याददाश्त जा चुकी है. अब न उसे फैमिली की याद है और न करियर की.
ट्रेलर में 'बॉब बिस्वास' के दोहरे कैरेक्टर को दिखाया है. 'बॉब बिस्वास' वो आदमी है जो लोगों से कहता है कि उसे कुछ याद नहीं है, लेकिन सच्चाई बिल्कुल अलग होती है. चंद मिनट के ट्रेलर में अभिषेक बच्चन ने अपने दमदार अभिनय की झलक दिखाई है. पिछले कुछ सालों में अभिषेक बच्चन ने अपने किरदारों के साथ एक्सपेरिमेंट किये हैं और ये चंद बेहतरीन एक्सपेरिमेंट में से एक है.
मनोरंजन
'बॉब बिस्वास' के रोल में आ रहे अभिषेक बच्चन
- 20 Nov 2021