रात 12.30 बजे गोपाल मंदिर में होगा हरिहर मिलन, रात 11 बजे निकलेगी बाबा महाकाल की सवारी
उज्जैन। राजा बली को दिए गए वचन का पालन करने के बाद भगवान श्री विष्णु श्री हरि 4 माह के शयन पश्चात देव प्रबोदिनी एकादशी पर पाताल लोक से बाहर आते है। वैकुंठ चतुर्दशी पर बाबा महाकाल भगवान श्री हरि को पुन: सृष्टि का भार सौंपते है। शनिवार रात को अद्भूत हरिहर मिलन होगा। गोपाल मंदिर में इस मिलन को देखने के लिए हजारों श्रद्धालुजन मौजूद रहेंगे। समूचे गोपाल मंदिर को आकर्षक विद्युत सज्जा के साथ सजाया गया है। कलेक्टर ने हिंगोट और आतिशबाजी पर प्रतिबंध लगाया हंै।
बाबा महाकाल भगवान श्री हरि से भेंट करने के लिए रात 11 बजे मंदिर प्रागंण से रवाना होंगे। सभा मंडप में बाबा महाकाल का पूजन किया जाएंगा। मंदिर के बाहर बाबा महाकाल को गार्ड आॅफ आनर दिया जाएंगा। इसके बाद मन महेश के स्वरूप में पालकी में सवार होकर बाबा महाकाल गुदरी,पटनी बाजार होते हुए गोपाल मंदिर पहुंचेंगे और श्री हरि को तुलसी की की माला भेंट कर पुन: सृष्टि का भार सौपेंगे। हरिहन मिलन पूजन अर्चन के बाद बाबा महाकाल की सवारी पुन: मंदिर पहुंचेगी। सवारी में मंदिर के पंडे,पुजारियों,भजन मंडली, बैंड आदि शामिल रहेंगे। उल्लेखनीय है कि देव शयनी ग्यारस पर भगवान विष्णु सृष्टि का भार भगवान शिव को सौंप कर राजा बली को दिए गए वचन का पालन करने के लिए 4 माह के शयन के लिए पाताल लोक चले जाते है। देवप्रबोधिनी एकादशी पर वह चिर निद्रा से जाग कर पाताल लोक से बाहर आते है। हरिहर मिलन के दौरान गोपाल मंदिर में बाबा महाकाल श्री हरि को तुलसी की माला देकर सृष्टि का भार सौंपेंगे।
उज्जैन
बाबा महाकाल आज भगवान विष्णु को सौंपेंगे सृष्टि का भार
- 25 Nov 2023