Highlights

उज्जैन

बाबा महाकाल की सवारी में निकली अनाधिकृत पालकी, कलेक्टर ने जब्त करवाई

  • 31 Jul 2024

उज्जैन,निप्र। श्री महाकालेश्वर मंदिर से सावन-भादो मास में बाबा महाकाल की सवारियॉं निकलती है। सावन मास के द्वितीय सोमवार को भगवान श्री महाकालेश्वर की सवारी में
मुख्य सवारी के आगे महाकाल की पालकी जैसी ही पालकी शामिल रही। इसकी जानकारी मिलने पर महाकाल मंदिर के पंडे-पुजारियों ने विरोध व्यक्त किया हैं।
पुजारियों का कहना है कि इस तरह भगवान की पालकी के साथ कोई अन्य पालकी कैसे बिना अनुमति शामिल हुई,मंदिर समिति को इस पर कार्रवाई करना चाहिए। कलेक्टर व महाकाल मंदिर समिति अध्यक्ष नीरज कुमार सिंह ने सवारी में शामिल अनाधिकृत पालकी को जप्त करने के निर्देश दिए है।
सावन मास के द्वितीय सोमवार को भगवान श्री महाकालेवर की द्वितीय सवारी श्री महाकालेश्वर मंदिर से निकली थी। इसी दौरान मुख्य सवारी के सबसे आगे एक अन्य पालकी को सजाकर उसमें बाबा महाकाल के मन महेश स्वरूप की प्रतिमा रखकर निकाला गया था। इसके कारण श्रद्धालु भी भ्रमित हो गए थे। मंदिर प्रशासन ने भी इस ओर ध्यान नहीं दिया,जिसके कारण पालकी पूरे समय सवारी में शामिल रही। बाबा महाकाल की पालकी के आगे एक अन्य पालकी के शामिल होने की सूचना के बाद मंदिर के पंडे-पुजारियों ने इसका विरोध किया हैं। मंदिर पुजारी महेश पुजारी ने कहा कि परंपरानुसार भगवान महाकाल राजा की पालकी तो एक ही है,लेकिन उसके समानांतर कोई पालकी बनाकर आगे निकालते,है,बिना अनुमति के निकालते है तो ये मंदिर समिति के साथ धोखाधड़ी है। मंदिर समिति को इस पर संज्ञान लेना चाहिए। भगवान महाकाल की मुख्य पालकी के अलावा जितनी भी छोटी-बडी पालकी उन पर प्रतिबंध लगना चाहिए। सवारी के दर्शन करने आए भक्तों के साथ भी धोखा किया जा रहा हैं,उनकोे पता नहीं चलता है कि कौन सी पालकी असली है और कौन सी नकली है।
मंदिर प्रशासन ने पालकी जब्त की
कलेक्टर नीरज कुमार सिंह ने कहा कि बाबा महाकाल सवारी के पूर्व ही निर्देश दिए गए थे कि सवारी के साथ निर्धारित भजन मंडली व अनुमति प्राप्त दल ही शामिल होंगे। इसके बाद भी सोमवार को द्वितीय सवारी निकलने के दौरान आगे एक अन्य पालकी अनाधिकृत रूप से शामिल हुई है। उस पालकी को जप्त किया गया है। आपने निर्देश दिए है कि सवारी में बिना अनुमति किसी भी तरह के दल या अन्य लोग शामिल नहीं हो।
1111111111111111111111
इंदौर कलेक्टर ने सपत्निक अंगारेश्वर महादेव का पूजन किया
उज्जैन,निप्र। इंदौर कलेक्टर आशीष सिंह मंगलवार को अपनी धर्मपत्नी के साथ उज्जैन आए। उन्होंने यहां श्रावण मास के अवसर पर प्रसिद्ध भूमि पुत्र महामंगल श्री अंगारेश्वर महादेव मंदिर पहुंचकर भात पूजा संपन्न कराई। पूजन मंदिर के शासकीय पुजारी पं.मनीष उपाध्याय द्वारा कराया गया। उल्लेखनीय है कि आशीष सिंह धार्मिक नगरी उज्जैन में भी लंबे समय तक कलेक्टर रहे है। इसलिए उज्जैन से उनका काफी लगाव रहा है वह अक्सर परिवार के साथ यहां आकर पूजा-अर्चना करते रहते हैं।